बांका(कटोरिया): सिविल एसडीओ मनोज कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कटोरिया बाजार के दो प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया. इसी क्रम में उन्होंने दरभाषण नदी घाट और बड़का बांध घाट की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही साफ-सफाई सफाई, रोशनी की व्यवस्था आदि से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिए. जिससे कि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके.
सभी घाटों पर पुख्ता इंतजाम
एसडीओ ने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ छठ पूजा के दौरान होने वाली परेशानियों पर चर्चा की. साथ ही यहां छ्ठ पूजा कमिटी की ओर से छठ व्रतियों की सुविधा के लिए किए जाने वाले इंतजामों के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने छठ घाटों पर शांति व्यवस्था के साथ-साथ घाट का निर्माण, घाट तक जाने वाले रास्ते को दुरुस्त करने, चेंजिंग रूम का निर्माण, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन कराना आवश्यक बताया है.
पटाखा की बिक्री पर प्रतिबंध
सिविल एसडीओ मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि इस बार दीपावली और छठ महापर्व में पटाखा की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. किसी भी पटाखा दुकानदारों को पटाखा की बिक्री से संबंधित लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है. उन्होंने स्थानीय सीओ और थानाध्यक्ष को पटाखा बिक्री पर नियंत्रण रखने का भी निर्देश दिया. निरिक्षण के दौरान एसडीओ के साथ कटोरिया बीडीओ कुमार सौरभ, सीओ सागर प्रसाद, कटोरिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, अवर निरीक्षक महेश कुमार झा, कटोरिया मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता मौजूद रहे.