बांकाः जिले के बौंसी प्रखंड स्थित मंदार आने वाले सैलानियों के लिए एक बुरी खबर है. पवित्र पापहरणी सरोवर में नौका विहार करने आने वाले सैलानियों को इससे महरूम रहना पड़ेगा. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने जांच के दौरान सभी नौका को जर्जर पाया था. इसके बाद उन्होंने संवेदक को फटकार लगाई और नौका विहार पर रोक लगा दी. एसडीएम के मुताबिक जर्जर नौका पर घूमना खतरे से खाली नहीं है.
जर्जर पाई गई सारी नौका
सीओ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मंदार के पवित्र पापणी सरोवर में नौका विहार कराने वाले संवेदक कौशल किशोर सिंह पर आपदा अधिनियम के तहत बौंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. अधिकारियों के निरीक्षण में सैलानी बगैर लाइफ जैकेट के नौका विहार कर रहे थे. साथ ही सरोवर तट पर कोई गोताखोर भी मौजूद नहीं था. इसके अलावा सारी नौका जर्जर पाई गई.
नौका विहार पर प्रतिबंध लागू
संवेदक ने पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद अनाधिकृत रूप से आपदा अधिनियम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नौका विहार को बंद करा दिया गया और सारी नौका जब्त कर ली गई. अगले आदेश तक पापहरणी सरोवर में नौका विहार पर प्रतिबंध लागू रहेगा.
ये भी पढ़ेः मुजफ्फरपुर सेना बहाली: फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये यूपी के अभ्यर्थी, पुलिस ने कराया उठक बैठक
मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि दो दिन पहले ही मंदार स्थित पापहरणी सरोवर के गेस्ट हाउस में मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी. इसमें पापहरणी सरोवर स्थित नौका विहार का निरीक्षण किया गया था. इसमें सभी नौका जर्जर पाई गई. मामले को लेकर बौंसी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.