ETV Bharat / state

IPS सत्यप्रकाश बने दूसरी बार बांका के एसपी, संभाला कार्यभार

बिहार के बांका में एसपी के रूप में दूसरी बार आईपीएस अधिकारी डॉक्टर सत्यप्रकाश (IPS Officer Dr Satyaprakash) ने रविवार को अपना योगदान किया. इस जिले में इनका पहला कार्यकाल भी अच्छा रहा था. इसलिए इनके योगदान के पूर्व पुलिस व्यवस्था चौकस हो गयी है.

आईपीएस अधिकारी डॉक्टर सत्यप्रकाश
आईपीएस अधिकारी डॉक्टर सत्यप्रकाश
author img

By

Published : May 15, 2022, 8:09 PM IST

Updated : May 16, 2022, 6:08 AM IST

बांका: डा. सत्य प्रकाश दूसरी बार बांका के एसपी बनाए गए (Satya Prakash became SP of Banka) हैं. इससे पहले वो मधुबनी के एसपी थे. दो दिन पूर्व उन्हें मधुबनी एसपी के पद से भावभीनी विदाई दी गई. बांका में पदभार ग्रहण करने के लिए वो शनिवार को ही यहां पहुंच चुके हैं. जानकारी के अनुसार आज रविवार को वो अपने कार्यालय में बांका एसपी के तौर पर पदभार ग्रहण किया. डॉक्टर सत्य प्रकाश कुछ वर्ष पूर्व भी बांका में एसपी के तौर पर रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बांका: SP ने अवैध लेने- देन में कई पुलिस जवानों को किया निलंबित

सत्य प्रकाश दूसरी बार बांका के SP बने: उस दौर में बेहतर पुलिसिंग और क्राइम कंट्रोल के लिए उनके कामकाज की काफी सराहना हुई थी. उस समय काफी कम दिनों के लिए वो यहां एसपी के तौर पर रहे थे लेकिन कम ही दिनों में उन्होंने बेहतरीन पुलिसिंग की एक मिसाल बांका जिले में कायम की थी. गत सप्ताह बिहार में आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर हुए स्थानांतरण में डॉक्टर सत्य प्रकाश का नाम भी शामिल रहा है.

मधुबनी एसपी से बांका का एसपी बनाया गया: उन्हें मधुबनी एसपी से बांका का एसपी बनाया गया. बांका एसपी के तौर पर डॉ सत्यप्रकाश दूसरी बार पदभार ग्रहण कर रहे हैं. शनिवार की शाम वो बांका पहुंच चुके थे. जानकारी के अनुसार रविवार को यहां कंबाइंड बिल्डिंग स्थित अपने कार्यालय में वो बांका एसपी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया.

सत्य प्रकाश क्राइम कंट्रोल के लिए जाने जाते हैं: मिली जानकारी के अनुसार बांका के डीएसपी मुख्यालय सह प्रभारी एसपी मंगलेश कुमार सिंह से उन्होंने एसपी बांका का प्रभार लिया. इससे पहले बांका के निवर्तमान एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने यहां से विदाई के समय डीएसपी मुख्यालय को अपना पदभार सौंपा था. नए एसपी के रूप में डॉक्टर सत्य प्रकाश के आज यहां होने वाले पदभार ग्रहण को लेकर जिले के पुलिस महकमे में सुुबह से ही चहल पहल थी. पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी डां सत्यप्रकाश ने बांका को अपराध मुक्त बनाने का भरोसा दिया है.

ये भी पढ़ें- बांकाः अमरपुर थाना का नया भवन बनकर तैयार, SP ने किया उद्घाटन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बांका: डा. सत्य प्रकाश दूसरी बार बांका के एसपी बनाए गए (Satya Prakash became SP of Banka) हैं. इससे पहले वो मधुबनी के एसपी थे. दो दिन पूर्व उन्हें मधुबनी एसपी के पद से भावभीनी विदाई दी गई. बांका में पदभार ग्रहण करने के लिए वो शनिवार को ही यहां पहुंच चुके हैं. जानकारी के अनुसार आज रविवार को वो अपने कार्यालय में बांका एसपी के तौर पर पदभार ग्रहण किया. डॉक्टर सत्य प्रकाश कुछ वर्ष पूर्व भी बांका में एसपी के तौर पर रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बांका: SP ने अवैध लेने- देन में कई पुलिस जवानों को किया निलंबित

सत्य प्रकाश दूसरी बार बांका के SP बने: उस दौर में बेहतर पुलिसिंग और क्राइम कंट्रोल के लिए उनके कामकाज की काफी सराहना हुई थी. उस समय काफी कम दिनों के लिए वो यहां एसपी के तौर पर रहे थे लेकिन कम ही दिनों में उन्होंने बेहतरीन पुलिसिंग की एक मिसाल बांका जिले में कायम की थी. गत सप्ताह बिहार में आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर हुए स्थानांतरण में डॉक्टर सत्य प्रकाश का नाम भी शामिल रहा है.

मधुबनी एसपी से बांका का एसपी बनाया गया: उन्हें मधुबनी एसपी से बांका का एसपी बनाया गया. बांका एसपी के तौर पर डॉ सत्यप्रकाश दूसरी बार पदभार ग्रहण कर रहे हैं. शनिवार की शाम वो बांका पहुंच चुके थे. जानकारी के अनुसार रविवार को यहां कंबाइंड बिल्डिंग स्थित अपने कार्यालय में वो बांका एसपी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया.

सत्य प्रकाश क्राइम कंट्रोल के लिए जाने जाते हैं: मिली जानकारी के अनुसार बांका के डीएसपी मुख्यालय सह प्रभारी एसपी मंगलेश कुमार सिंह से उन्होंने एसपी बांका का प्रभार लिया. इससे पहले बांका के निवर्तमान एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने यहां से विदाई के समय डीएसपी मुख्यालय को अपना पदभार सौंपा था. नए एसपी के रूप में डॉक्टर सत्य प्रकाश के आज यहां होने वाले पदभार ग्रहण को लेकर जिले के पुलिस महकमे में सुुबह से ही चहल पहल थी. पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी डां सत्यप्रकाश ने बांका को अपराध मुक्त बनाने का भरोसा दिया है.

ये भी पढ़ें- बांकाः अमरपुर थाना का नया भवन बनकर तैयार, SP ने किया उद्घाटन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 16, 2022, 6:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.