बांका: जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक माह तक लगातार चले कार्यक्रम के बाद समापन हो गया. सड़क सुरक्षा को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बच्चों के बीच निबंध, वाद-विवाद, चित्रांकन, स्लोगन लेखन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. आखिरी दिन बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें: पहली पाली में साइंस का एग्जाम खत्म, छात्रों ने कहा-पेपर गया ठीक लेकिन कॉन्फिडेंस नहीं
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को समाहरणालय सभागार में डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीएम मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में डीएम सुहर्ष भगत ने यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया. डीएम ने आयोजित समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
"बचपन से ही ट्रैफिक नियमों को बच्चों के संस्कारों में शामिल करने से एक सभ्य समाज की स्थापना होगी. छोटी-छोटी सावधानी अपनाकर बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है. यातायात नियमों से न केवल आप स्वयं सुरक्षित रह सकते हैं बल्कि दूसरों का भी जीवन बचा सकते हैं. आज की कार्यशाला में जो भी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई है, उसे अपने जीवन में अपनाते हुए अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति प्रेरित और जागरूक करें"- सुहर्ष भगत, डीएम
ये भी पढ़ें: बोतल से बाहर आया विस चुनाव में हुए घोटाले का जिन्न, अधिकारियों को आई चारा घोटाले की याद
"यातायात नियमों की जानकारी को अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की जरूरत है. यातायात के नियमों को अपनाने और वाहन चलाते समय सतर्कता और सावधानी से बड़ी से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है"- अरविंद कुमार, एसपी
एसपी ने किया प्रेरित
एसपी ने लोगों को प्रेरित किया कि दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचा कर उसकी जीवन रक्षा करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें.