बांका: शराब बनाने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार करना चांदन पुलिस के लिए भारी पड़ गया. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने तीर, धनुष, ढोल नगाड़े के साथ देवघर कटोरिया पक्की सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. पुलिस की काफी कोशिश के बाद जाम को हटाया गया.
घटना के संबंध में बताया जार रहा है कि शराब कारोबार को लेकर चांदन कटोरिया पक्की सड़क के किनारे गोनोवारी लाइन होटल के सामने ढोकाडीह गांव में पुलिस ने छापामारी की. चांदन पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे. सन्देह होने पर पुलिस ने भाग रही एक महिला को पकड़ लिया, जिसके पास से शराब बनाने का सामान के साथ 7 लीटर देशी शराब भी बरामद हुआ. पकड़ी गई महिला का पति बाहर काम करता है. महिला के पकड़े जाने के बाद पूरे गांव की महिलाएं और पुरुष के सड़कों पर बैठ गए. जिससे करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
प्रशासन ने समझा कर हटाया जाम
इसके बाद चांदन थानाध्यक्ष श्रवण कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, चांदन बीडीओ दुर्गाशंकर के काफी समझाने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे. पुलिस ने गिरफ्तार महिला की जमानत में मदद करने बात कही. वहीं, गिरफ्तार महिला को बांका जेल भेज दिया गया है.