बांकाः जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर लगातार हो रहे हंगामे के मद्देनजर कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम और बेलहर विधायक रामदेव यादव सेंटरों का जायजा लेने निकले. यहां उन्होंने कई कमियां देखीं. जिसके बाद दोनों डीएम सुहर्ष भगत से मिले और सेंटरों पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से तय मानक के अनुसार सुविधा बहाल कराने की मांग की.
डीएम ने दिया आश्वासन
कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रहन-सहन, खाना-पीना और साफ-सफाई की बुरी स्थिति है. यहां आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी मानकों का पालन नहीं हो रहा है. वहीं, बेलहर विधायक रामदेव यादव ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर निरीक्षण के दौरान कुव्यवस्था दिखी. प्रवासियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में डीएम से मिलकर शिकायत की गई. जिसके बाद डीएम ने व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.
2 दिनों में व्यवस्था होगी दुरुस्त
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था बहाल करने को लेकर अच्छे सुझाव मिले हैं. जिसको अमल में लाना शुरू कर दिया गया है. जिले के तमाम क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर दो दिनों के अंदर व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रवासियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पंचायत स्तर पर भी स्कूलों को भी चिंहित किया गया है.