बांका: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल इन दिनों बांका दौरे पर हैं. जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर उन्होंने सर्किट हाउस में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से डीएम कुंदन कुमार और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे.
राजस्व मंत्री ने बताया कि केंद्र और राज्य की सरकार लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के तहत आमजनों के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है. सभी अधिकारियों का यह दायित्व है कि विकास कार्यों को त्वरित गति देकर आम जनों तक इसका लाभ पहुंचाएं.
विकास कार्यों की समीक्षा
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने अधिकारियों को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक सभी अधूरे काम को हर हाल में पूरा करा लेने का निर्देश दिया. राजस्व मंत्री ने खासकर पीएचईडी, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, विद्युत, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
'ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के निर्माण में लाएं तेजी'
राजस्व मंत्री ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाएं. साथ ही निर्माणाधीन सड़कों को जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण कराने को कहा. राजस्व मंत्री ने बताया कि जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
'आम जनता तक पहुंचाएं बुनियादी सुविधाएं'
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने अधिकारियों से कहा कि आम जनों तक हरहाल में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाएं. जिसमें बिजली और सड़क को पहली प्राथमिकता दें. केंद्र और राज्य की सरकार लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के तहत आमजनों के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है. सभी अधिकारियों को यह दायित्व दिया गया है कि वे आम जनों को तक सरकार की योजनाओं को इसका लाभ पहुंचाएं.