ETV Bharat / state

बांकाः PDS डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया हंगामा

चांदन प्रखंड अंतर्गत कोरिया पंचायत के धबोनी गांव के लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. इससे खपा ग्रामीणों ने चंदन-देवघर सड़क को जामकर घंटों हंगामा किया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

बांका
बांका
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:30 PM IST

बांकाः जिले में पीडीएस डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. डीलर के रवैये से खपा लोगों ने चांदन- देवघर सड़क को चांदन के पास जामकर घंटों हंगामा किया. जिससे सड़क पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे.

चांदन प्रखंड का मामला
मामला चांदन प्रखंड अंतर्गत कोरिया पंचायत के धबोनी गांव का है. जहां पीडीएस डीलर छब्बू यादव पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार डीलर के पास जाने के बाद राशन नहीं दिया जाता है. सवाल करने पर गाली-गलोज किया जाता है. इसे लेकर आक्रोशित ग्रमीणों ने चांदन प्रखंड के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. लेकिन अधिकारियों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने के कारण प्रदर्शनकारियों की मांगों को नजर अंदाज कर दिया गया. जिसके बाद लोग सड़क जाम कर बवाल काटने लगे.

बांका
सड़क जाम करते ग्रामीण

अधिकारी ने दिया आश्वासन
इसकी सूचना मिलने पर आपूर्ति अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. लोगों को आश्वासन दिया गया कि गुरुवार को सभी को राशन दिया जाएगा. वहीं, उत्तरी वारने और कटोरिया के देवासी पंचायत के लोगों ने भी पीडीएस डीलर पर राशन वितरण में मनमानी का आरोप लगाया. एमओ रामदेव मंडल ने कहा कि सभी मामले की जांच की जाएगी.

बांकाः जिले में पीडीएस डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. डीलर के रवैये से खपा लोगों ने चांदन- देवघर सड़क को चांदन के पास जामकर घंटों हंगामा किया. जिससे सड़क पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे.

चांदन प्रखंड का मामला
मामला चांदन प्रखंड अंतर्गत कोरिया पंचायत के धबोनी गांव का है. जहां पीडीएस डीलर छब्बू यादव पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार डीलर के पास जाने के बाद राशन नहीं दिया जाता है. सवाल करने पर गाली-गलोज किया जाता है. इसे लेकर आक्रोशित ग्रमीणों ने चांदन प्रखंड के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. लेकिन अधिकारियों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने के कारण प्रदर्शनकारियों की मांगों को नजर अंदाज कर दिया गया. जिसके बाद लोग सड़क जाम कर बवाल काटने लगे.

बांका
सड़क जाम करते ग्रामीण

अधिकारी ने दिया आश्वासन
इसकी सूचना मिलने पर आपूर्ति अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. लोगों को आश्वासन दिया गया कि गुरुवार को सभी को राशन दिया जाएगा. वहीं, उत्तरी वारने और कटोरिया के देवासी पंचायत के लोगों ने भी पीडीएस डीलर पर राशन वितरण में मनमानी का आरोप लगाया. एमओ रामदेव मंडल ने कहा कि सभी मामले की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.