बांका: पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कृषि कानून पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून न केवल किसान विरोधी हैं, बल्कि पूरे देश के खिलाफ है.
'मानव श्रृंखला बनाकर तानाशाह सरकार को सिखाया सबक'
पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार ने कहा कि किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी, पाकिस्तान और चीन समर्थक के साथ देशद्रोही तक कहा गया. केंद्र और राज्य की सरकार ने मिलकर किसानों की जमीन पूंजीपतियों के हवाले करने की साजिश रची है. 30 जनवरी को महागठबंधन के आह्वान पर आयोजित मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाकर तानाशाह मोदी सरकार को सबक सिखाने का काम किया गया है.
यह भी पढ़ें- झारखंड के वित्त मंत्री के बयान पर बिहार में सियासी घमासान तेज
बिहार में मंदी सिस्टम को लागू करने की मांग
बिहार में मंडी सिस्टम लागू करने की मांग की गई है. इस दौरान कहा गया कि वर्तमान की पैक्स व्यवस्था किसानों के हित में नहीं है. देश में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय बिहार के किसानों की है. किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए मंडी सिस्टम को फिर से लागू किया जाना चाहिए.