बांका: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुहर्ष भगत ने चुनाव के लिए सभी कोषांग का गठन कर दिया है. सबसे बड़े कार्मिक कोषांग की जिम्मेवारी अपर समाहर्ता अमिताभ सिन्हा को मिली है. जिसमे डीईओ देवेंद्र झा, एसडीसी, निधि कुमारी और डीआईओ अभय चौधरी भी शामिल रहेंगे.
इन अधिकारियों को मिली जिम्मेवारी
ईवीएम कोषांग की जिम्मेवारी एसडीसी शालिग्राम साह को मिली है. इस कोषांग में एसडीसी अशोक कुमार, उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, रितेश गुप्ता, कार्यपालक अभियंता मुकेश अमन और विमल कुमार रहेंगे. परिवहन कोषांग में डीटीओ के साथ सहायक एसडीओ संतोष कुमार, राजीव रंजन, मनोज कुमार, संजय शर्मा और कृष्ण कुमार सिंह रहेंगे.
24 कोषांग का गठन
इसके अलावा भी सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण मतदान के लिए 24 कोषांग का गठन किया गया है. जिसमें विधि व्यवस्था, आचार संहिता, अंतर जिला समन्वय, हेल्पलाइन, प्रेक्षक प्रबंधन, कंप्यूटर प्रबंधन कोषांग भी शामिल है. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि सभी कोषांग तत्काल प्रभाव से काम करने लगेंगे. इनके नोडल पदाधिकारी कोषांग के स्थल और अपने कार्य की अविलंब समीक्षा करें.
सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण
अमरपुर 24 अगस्त, धोरैया 25 अगस्त, बांका 26 अगस्त, कटोरिया 27 अगस्त, बेलहर 28 अगस्त, मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 29 और 31 अगस्त, मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण 1 से 9 सितंबर, नामांकन सेल का प्रशिक्षण दो सितंबर, ईभीएम जागरुकता प्रशिक्षण चार सितम्बर को होगा.
प्रशिक्षण का कार्यक्रम जारी
इसके साथ ही मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. एक सितंबर से सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदान कर्मियों का 25- 25 की संख्या में प्रशिक्षण होगा. इसके पहले प्रशिक्षण कोषांग सेक्टर दंडाधिकारी के साथ मास्टर ट्रेनर का भी प्रशिक्षण पूरा कर देंगे.