बांका: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. डीएम सुहर्ष भगत ने अपने कार्यालय में गठित 24 काेषांगाें के नाेडल पदाधिकारी से वीडियाे काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि इस बार चुनाव कुछ अलग ही तरीके से संपन्न हाेना है. चुनाव काे लेकर निर्वाचन आयाेग की ओर से काेविड-19 काे देखते हुए कई बदलाव किये गये हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए चुनाव संपन्न किया जाना है. डीएम ने कहा कि इस बार चुनाव में संविदा कर्मियों को भी चुनाव कार्य में लगाया जायेगा.
वोटर को जोड़ने का निर्देश
बांका में लगभग 1700 संविदाकर्मी हैं, उनका डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी बीएलओ के साथ बैठक कर नये वोटर को जोड़ने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी नये पदाधिकारियों को आरओ बुक पढ़ने की हिदायत दी. ताकि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की समस्या ना आए.
दो लोगों को जाने की अनुमति
नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के दौरान दो ही व्यक्तियों को जाने की अनुमति इस बार रहेगी. निर्वाचन पदाधिकारी पहले ही नामांकन पत्र जमा करने को लेकर समय निर्धारित करेगें. नोमिनेशन प्रक्रिया का फाॅर्म जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को जिले के वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया.
मास्क पहना अनिवार्य
डीएम ने बताया कि बिहार पहला ऐसा राज्य होगा, जहां कोरोना को देखते हुए चुनाव को लेकर गाइडलाइन जारी हुई है. चुनाव कार्य से जुड़े सभी व्यक्तियों को मास्क पहना अनिवार्य है. बीएलओ और बीएलए बिना मास्क के बाहर नहीं निकलेगें. सेनेटाइजर, साबून और पानी की व्यवस्था सभी बूथों पर होगी और थर्मल स्कैनर भी रखना अनिवार्य होगा.
पांच गाड़ी की अनुमति
जिलास्तर पर नोडल हेल्थ ऑफिसर नियुक्त रहेंगे. डीएम ने बताया कि इस बार चुनाव प्रचार भी अलग तरीके से ही होगा, लोगों की भीड़ कहीं भी एकत्रित नहीं होगी. प्रत्याशी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ही प्रचार अभियान चलाएगें. साथ ही चुनाव प्रचार को लेकर डोर-टू-डोर सुरक्षा गार्ड को छोड़कर पांच आदमी भाग ले सकेंगे. वहीं रोड शो में पांच गाड़ी की अनुमति दी जायेगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुसार ही जनसभा या रैली के लिए निर्वाचन पदाधिकारी पहले ही सभा स्थल चिन्ह्ति करेंगे. साथ ही सभा स्थल पर प्रवेश और निकास स्थल को भी पहले ही इंगित करेंगे. साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करें.