बांका: जिले के तमाम डाक कर्मी गुरुवार को एकदिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. ट्रेड यूनियन के प्रस्तावित राष्ट्रीय हड़ताल के दौरान बांका में डाक विभाग के कर्मचारी ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. 21 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी डाक कर्मी गोलबंद हो गए हैं. जिले के तमाम डाक कर्मी प्रधान डाकघर बांका के समक्ष हड़ताल को सफल बनाने के लिए धरना पर बैठेंगे.
21 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर रहेंगे डाक कर्मी
डाक कर्मचारी संघ के सदस्य अमरनाथ कुमार ने बताया कि राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय हड़ताल को शत-प्रतिशत सफल बनाने का निर्णय सभी डाक कर्मियों ने लिया है. 21सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से नई पेंशन नीति को वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, अंतिम वेतन निकासी का 50 प्रतिशत न्यूनतम पेंशन देने, अव्यवहारिक टारगेट के नाम पर कर्मचारियों का शोषण बंद करने, डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर के प्रस्ताव पर रोक लगाने, डाकघर और आरएमएस में पांच दिनों का कार्य सप्ताह लागू करने. साथ ही निजी करण और निगमीकरण पर रोक लगाने की मांग शामिल है.
कमलेश चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट को करें लागू
डाक कर्मचारी संघ के सदस्य अमरनाथ कुमार ने आगे बताया कि रोके के महंगाई भत्ते को पुनः जारी करे. कोरोना की वजह से ऑफिस नहीं आने वाले और जान कमाने वाले को तुरंत राहत देने, कोरोना के कारण ड्यूटी अवधि में संक्रमण के शिकार हुए कर्मचारी के आश्रितों को तुरंत अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने, ग्रामीण डाक सेवकों को सिविल सर्जन का दर्जा देने, कमलेश चंद्रा कमेटी के रिपोर्ट को लागू करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर डाक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे.