ETV Bharat / state

बांका: पुलिस वाले के बेटे ने दिखाया रौब, प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक को मारा चाकू

पंजवाड़ा थाना में तैनात पुलिस वाले के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से युवक पर जानलेवा हमला किया है. गंभीर हालत में युवक को भागलपुर रेफर किया गया.

policeman
policeman
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 9:05 AM IST

बांका: पंजावाड़ा थाने में तैनात पुलिस कर्मी के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से युवक को मारकर घायल कर दिया है. युवक राहुल गंभीर हालत में भागलपुर भेजा गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: 'मेक इन बिहार को बढ़ावा देने के लिए कई जगहों पर खोला जाएगा हाट, शिल्पकारों का उत्थान करेगी सरकार'

दोस्त के साथ मिलकर मारा चाकू
पंजवारा बनिया टोले के निवासी युवक राहुल कुमार को पंजवारा थानाध्यक्ष बेटे अंकित कुमार और उसके दोस्त बजरंगी कुमार ने चाकू से गर्दन पर वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. राहुल को उसके दो दोस्तों ने घर से साइकिल पर बिठाकर बड़वासनी पोखर के पास एक खंडहरनुमा सुनसान मकान में ले गये, जहां नशा कराने के बाद युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें: सफाई निरीक्षण के लिए निकले वार्ड इंस्पेक्टर पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

गंभीर हालत में युवक को भेजा गया भागलपुर
घायल राहुल को पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पंजवारा ले जाया गया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. जहां उसका प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. चाकूबाजी के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात भी सामने आ रही है. बताया जाता है कि समूह में शामिल किसी युवक का पंजवारा के सीमावर्ती धोरैया थाना क्षेत्र के गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसमें राहुल द्वारा उस लड़की को परेशान किया जा रहा था. जिसको लेकर लड़की के परिजनों द्वारा दो-तीन दिन पूर्व उसके घर पर आकर उसको भी चेतावनी दी थी. राहुल पर हमला करने वाला युवक अंकित कुमार पंजवारा थाना में पदस्थापित अजीत कुमार का पुत्र है. वहीं जबकि बजरंगी कुमार के पिता मनोज भगत ठेला चालक है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: श्रद्धालुओं से भरी ऑटो और ट्रक में भिड़ंत, 1 की मौत 7 घायल

युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
घायल युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पंजवारा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और युवक का फर्द बयान लिया गया. घायल युवक ने अपने दिए बयान में अंकित कुमार एवं बजरंगी कुमार द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात बताई. पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि पंजवारा बनिया टोला निवासी एक युवक चाकूबाजी की घटना में घायल हुआ है. घायल के बयान के आधार पर अंकित कुमार एवं बजरंगी कुमार को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है. नामजद किए गए दोनों आरोपी नाबालिग है. कानून सभी के लिए बराबर है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बांका: पंजावाड़ा थाने में तैनात पुलिस कर्मी के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से युवक को मारकर घायल कर दिया है. युवक राहुल गंभीर हालत में भागलपुर भेजा गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: 'मेक इन बिहार को बढ़ावा देने के लिए कई जगहों पर खोला जाएगा हाट, शिल्पकारों का उत्थान करेगी सरकार'

दोस्त के साथ मिलकर मारा चाकू
पंजवारा बनिया टोले के निवासी युवक राहुल कुमार को पंजवारा थानाध्यक्ष बेटे अंकित कुमार और उसके दोस्त बजरंगी कुमार ने चाकू से गर्दन पर वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. राहुल को उसके दो दोस्तों ने घर से साइकिल पर बिठाकर बड़वासनी पोखर के पास एक खंडहरनुमा सुनसान मकान में ले गये, जहां नशा कराने के बाद युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें: सफाई निरीक्षण के लिए निकले वार्ड इंस्पेक्टर पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

गंभीर हालत में युवक को भेजा गया भागलपुर
घायल राहुल को पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पंजवारा ले जाया गया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. जहां उसका प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. चाकूबाजी के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात भी सामने आ रही है. बताया जाता है कि समूह में शामिल किसी युवक का पंजवारा के सीमावर्ती धोरैया थाना क्षेत्र के गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसमें राहुल द्वारा उस लड़की को परेशान किया जा रहा था. जिसको लेकर लड़की के परिजनों द्वारा दो-तीन दिन पूर्व उसके घर पर आकर उसको भी चेतावनी दी थी. राहुल पर हमला करने वाला युवक अंकित कुमार पंजवारा थाना में पदस्थापित अजीत कुमार का पुत्र है. वहीं जबकि बजरंगी कुमार के पिता मनोज भगत ठेला चालक है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: श्रद्धालुओं से भरी ऑटो और ट्रक में भिड़ंत, 1 की मौत 7 घायल

युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
घायल युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पंजवारा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और युवक का फर्द बयान लिया गया. घायल युवक ने अपने दिए बयान में अंकित कुमार एवं बजरंगी कुमार द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात बताई. पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि पंजवारा बनिया टोला निवासी एक युवक चाकूबाजी की घटना में घायल हुआ है. घायल के बयान के आधार पर अंकित कुमार एवं बजरंगी कुमार को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है. नामजद किए गए दोनों आरोपी नाबालिग है. कानून सभी के लिए बराबर है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.