बांका : जिले में ओवरलोड वाहनों के परिचालन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है. इसको लेकर डीएम सुहर्ष भगत ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए अधकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया. निर्देश मिलते ही एडिशनल एसडीएम, माइनिंग ऑफिसर और एमवीआई ने बांका-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर देर रात ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बालू, गिट्टी और सरिया लदा चार ओवरलोड ट्रक को जब्त किया. साथ ही परिवहन और खनन विभाग ने जुर्माना भी वसूला.
'6 लाख वसूल किया गया जुर्माना'
एमवीआई एसपी तिवारी ने बताया कि डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. जप्त चार वाहनों के विरुद्ध पेनाल्टी और सीजर काटा गया है. परिवहन और खनन दोनों विभाग ने मिलकर लगभग 6 लाख जुर्माना वसूला है. वाहनों को ओवरलोड और बॉडी माड्यूलेशन में गड़बड़ी पाई जाने को लेकर जब्त किया गया है. चार में से तीन वाहनों को बांका लाया गया है, जबकि सरिया लगा ट्रक को बाराहाट थाना में रखा गया है.
लगातार चलाया जा रहा है छापेमारी अभियान
एसपी तिवारी ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाने के लिए रात को भी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. ओवरलोड वाहनों के परिचालन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसे वाहनों को जप्त कर जुर्माना भी वसूला जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.