बांका: जिले में अवैध तरीके से बालू के उठाव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रजौन पुलिस ने छापेमारी कर बालू ले जा रहे पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया है. जिसमें तीन ट्रैक्टर गोपालपुर और दो टेकनी में जब्त किया गया है. ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना से बालू कारोबारियों और पासरों में हड़कंप मचा हुआ है.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
जानकारी के अनुसार अवैध बालू खनन और उठाव की गुप्त सूचना पर रजौन पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो स्थानों से बालू ले जा रहे पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया. जबकि पुलिस को देखकर सभी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये.
ये भी पढ़ें- कोरोना के कारण हालात बदतर, श्मशान में शवों की लगने लगी है लाइन
“बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं. सभी जब्त ट्रैक्टरों को थाने लाया गया है. बालू के अवैध खनन, परिवहन, परिचालन व उठाव से संबंधित अज्ञात ट्रैक्टर चालकों एवं ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.” -राजेश कुमार, इंस्पेक्टर