बांका: जिले के अमरपुर जेठोर पहाड़ के पास एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है.
जानकारी मुताबिक, शव 35 अज्ञात आदमी का बताया जा रहा है. प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला प्रतीत होता है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने तेज धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या की और शव को यहां डिस्पोज कर दिया. शव के पास से चार डिस्पोजल गिलास, दो खाली पानी की बोतल और एक मास्क बरामद किया गया है.
शिनाख्त के बाद कार्रवाई
बीते सोमवार को कैथाटीकर गांव के कुछ लोग अपनी गाय चराने पहाड़ की और आए थे. वहीं कुछ ग्रामीणों की नजर झाड़ियों के पास रखे शव की और पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अमरपुर थाने में दी. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी, अवर निरिक्षक रामाश्रय प्रसाद पुलिस बलों के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.