बांका: बिहार के बांका में दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार (Liquor Smugglers In Banka) किया है. जिला के चांदन देवघर मुख्य मार्ग के बेंहगा पुल के नजदीक चांदन पुलिस ने एक पिकअप से 18 पेटी में 300 बोतल बिदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. धंधेबाजों के खिलाफ चलाये गए अभियान के दौरान चांदन थाना के सहायक अवर निरीक्षक गोरखनाथ राम ने देवघर की ओर से आ रही पिकअप मिनी ट्रक को जांच के लिए रूकने का इशारा किया.
ये भी पढ़ेें- Bihar Hooch Tragedy: 'जहरीली शराब से मौतों की जिम्मेदार नीतीश सरकार', BJP ने की सर्वदलीय बैठक की मांग
दो शराब तस्कर गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार तलाशी के दौरान पिकअप मिनी ट्रक में पानी की बोतल के कार्टन की आड़ में छिपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में विदेश शराब को जब्त किया गया है. इस मामले में गाड़ी मालिक मुंगेर जिला के बरियारपुर थानाक्षेत्र के कुमारपुर निवासी कारेलाल यादव और चालक मुंगेर जिला के ही असरगंज थाना क्षेत्र के चौफा निवासी मनीष कुमार को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया.
भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त : पूछताछ के दौरान गिरफ्तार गाड़ी मालिक और चालक ने बताया कि शराब देवघर से असरगंज ले जायी जा रही थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि- 'शराब के साथ गिरफ्तार दोनों करोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.' गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद सूबे में शराब पीने और बेचने वालों की कमी नहीं है. राज्य में लगातार शराब बेचने वाले और पीने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है. साल 2022 में ब्रेथ एनालाइजर से की गई जांच में 100 में प्रत्येक 12वें व्यक्ति में शराब पीने की पुष्टि हुई थी.