बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवरिया सड़क मार्ग पर दसपसिया धर्मशाला के समीप बैंधन बेंक कर्मी से अपराधियों ने 23 हजार 800 रूपये लूट लिए थे. इस मामले में बेलहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियाें काे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से नकदी सहित एक टैब, बंधन बैंक का डायरी और ग्रुप रजिस्टर भी बरामद किया है. तीनों गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है.
बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि फुलीडुमर प्रखंड क्षेत्र के ईटहरी शाखा के बंधन बैंक कर्मी से बीते मंगलवार को छिनतई हुई थी. मामले में पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधी तिलकपुर गांव के धीरज कुमार , चंदन कुमार और दुधनियां गांव के चंद्रभूषण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों के पास से छिनतई की गई नकद, एक टैब और बंधन बैंक का डायरी एवं बंधन बैंक का ग्रुप रजिस्टर भी बरामद किया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने इस ग्रुप में शामिल अन्य अपराधियों का भी नाम का खुलासा किया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.