बांका: जिले के चांदन प्रखंड में रविवार को गौरीपुर पंचायत के गोविंदपुर गांव में रास्ते की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी. घायल युवक की मौत के बाद आज पोस्टमार्टम कर शव घर आने के बाद एक बार फिर काफी हंगामा हुआ. पुलिस और दर्जन भर सैफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया.
गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण
दरअसल, ग्रामीण हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लाश के गांव पहुंचते ही पुलिस ने पूरे गांव को घेर लिया. आक्रोशित परिवार वाले एम्बुलेंस से लाश उतारने को तैयार नहीं हुए. सभी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. जब पुलिस ने उन्हें बताया कि चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तब जाकर मामला शांत हुआ. थाने से मृत्युंजय सिंह, खुर्शीद आलम सैफ जवान के साथ गांव में ही उपस्थित थे.
कई सालों से था जमीन का विवाद
बताया जा रहा है कि मृतक तांती और प्रोमद यादव के बीच मामूली रास्ते के विवाद को लेकर कई सालों से मामला अंचल कार्यालय में लंबित था. इसी बीच यह घटना हो गई. चांदन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि प्रमोद यादव की ओर से 34 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जबकि मृतक की तरफ से डब्लू तांती के आवेदन पर 12 के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जिसमें अभियुक्त जदयू नेता हरिप्रसाद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
छानबीन में जुटी पुलिस
जबकि उसी घटना में जख्मी प्रमोद यादव, अमरेंद्र यादव और शिवेन्द्र यादव का देवघर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शेष को जल्द ही पकड़ने की बात कही है.