ETV Bharat / state

बांका: आधार केंद्र पर अवैध वसूली के खिलाफ लोगों का हंगामा, ऑपरेटर को बदलने की मांग

बांका के कटोरिया प्रखंड में आधार कार्ड बनवाने को लेकर रात 2 बजे से लोगों की कतार लग जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. आधार केंद्र पर लोगों से कार्ड बनवाने के लिए अवैध वसूली किया जा रहा है.

banka
हंगामा
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 7:36 PM IST

बांका (कटोरिया): जिले के कटोरिया प्रखंड परिसर स्थित आधार केंद्र और ब्लॉक परिसर में गेट के सामने शनिवार को ग्रामीणों ने अवैध वसूली और कुव्यवस्था के खिलाफ जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन करने वाले सभी लोग आधार केंद्र के डाटा ऑपरेटर को बदलने की मांग कर रहे थे.

ऑपरेटर की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त
ऑपरेटर की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त हैं. ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि सुदूरवर्ती गांव से पहुंचने वाले लोगों को बेवजह परेशान किया जाता है. मनमाने ढंग से वसूली की जाती है. हंगामा की सूचना के बाद कटोरिया प्रखंड प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल और बीडीओ कुमार सौरव आधार केंद्र पहुंचकर ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही डाटा ऑपरेटर को कड़ी फटकार लगाते हुए पंचायत वार रोस्टर बनाने की सख्त हिदायत भी दी ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़े.

रात में 2 बजे से शुरू हो जाती है कतार
आधार केंद्र की कुव्यवस्था से परेशान महिला बेबी शर्मा ने बताया कि पिछले 5 दिनों से लगातार आधार कार्ड बनवाने पहुंच रही हैं. लेकिन प्रत्येक दिन उसे निराश होकर लौटना पड़ रहा है. नकटी गांव के ग्रामीण धनंजय यादव ने बताया कि साइकिल से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लगातार पांच दिनों से आधार केंद्र पर पहुंच रहे हैं. रात 2 बजे से लोगों की कतार लग जा रही है, लेकिन अब तक आधार कार्ड नहीं बना.

बिचौलिए भी हैं सक्रिय
कटोरिया में आधार केंद्र पर कई बिचौलिये भी सक्रिय हैं. जो सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से पहुंचे ग्रामीणों ने लगाए गए नंबर में भी हेराफेरी करते हैं. वह अपने तरीके से अवैध वसूली में भी सहभागी बन रहे हैं.

आधार केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग
कटोरिया में एकमात्र आधार केंद्र रहने के कारण ग्रामीणों को प्रत्येक दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से यहां आधार केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग की है ताकि लोगों का सुगमता पूर्वक नया आधार कार्ड बन सके और त्रुटि भी दूर हो सके.

बांका (कटोरिया): जिले के कटोरिया प्रखंड परिसर स्थित आधार केंद्र और ब्लॉक परिसर में गेट के सामने शनिवार को ग्रामीणों ने अवैध वसूली और कुव्यवस्था के खिलाफ जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन करने वाले सभी लोग आधार केंद्र के डाटा ऑपरेटर को बदलने की मांग कर रहे थे.

ऑपरेटर की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त
ऑपरेटर की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त हैं. ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि सुदूरवर्ती गांव से पहुंचने वाले लोगों को बेवजह परेशान किया जाता है. मनमाने ढंग से वसूली की जाती है. हंगामा की सूचना के बाद कटोरिया प्रखंड प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल और बीडीओ कुमार सौरव आधार केंद्र पहुंचकर ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही डाटा ऑपरेटर को कड़ी फटकार लगाते हुए पंचायत वार रोस्टर बनाने की सख्त हिदायत भी दी ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़े.

रात में 2 बजे से शुरू हो जाती है कतार
आधार केंद्र की कुव्यवस्था से परेशान महिला बेबी शर्मा ने बताया कि पिछले 5 दिनों से लगातार आधार कार्ड बनवाने पहुंच रही हैं. लेकिन प्रत्येक दिन उसे निराश होकर लौटना पड़ रहा है. नकटी गांव के ग्रामीण धनंजय यादव ने बताया कि साइकिल से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लगातार पांच दिनों से आधार केंद्र पर पहुंच रहे हैं. रात 2 बजे से लोगों की कतार लग जा रही है, लेकिन अब तक आधार कार्ड नहीं बना.

बिचौलिए भी हैं सक्रिय
कटोरिया में आधार केंद्र पर कई बिचौलिये भी सक्रिय हैं. जो सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से पहुंचे ग्रामीणों ने लगाए गए नंबर में भी हेराफेरी करते हैं. वह अपने तरीके से अवैध वसूली में भी सहभागी बन रहे हैं.

आधार केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग
कटोरिया में एकमात्र आधार केंद्र रहने के कारण ग्रामीणों को प्रत्येक दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से यहां आधार केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग की है ताकि लोगों का सुगमता पूर्वक नया आधार कार्ड बन सके और त्रुटि भी दूर हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.