ETV Bharat / state

बांकाः कटोरिया-भितिया मार्ग पर जर्जर पुलिया ध्वस्त, भारी वाहनों का आवागमन बंद - Chhatakurum Village

कटोरिया टुघरो मार्ग पर छाताकुरूम के पास पुलिया ध्वस्त हो जाने से इस मार्ग पर स्थित छाताकुरुम, तीनडोभा, सुरंगी, बनियाकुरा, पंजरपट्टा, भेमिया, दरदा, मोथाबाड़ी, टुघरो आदि के गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

banka
banka
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 9:51 AM IST

बांका (कटोरिया): जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-भितिया मुख्य सड़क मार्ग पर छाताकुरूम गांव के पास स्थित जर्जर पुलिया का आधा से अधिक हिस्सा ध्वस्त हो गया. इसके साथ ही इस मार्ग पर ट्रक, हाईवा, लोड ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जर्जर पुलिया
जर्जर पुलिया

लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

कटोरिया-भितिया मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित पुलिया का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया था. यह लगभग साढे़ इक्कीस किलोमीटर लंबा है. कटोरिया-टुघरो मार्ग पर छाताकुरूम के पास पुलिया ध्वस्त हो जाने से इस मार्ग पर स्थित छाताकुरुम, तीनडोभा, सुरंगी, बनियाकुरा, पंजरपट्टा, भेमिया, दरदा, मोथाबाड़ी, टुघरो आदि के गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ेः 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436

डायवर्सन बनाने की मांग

ध्वस्त पुलिया के किनारे से होकर काफी मुश्किल से ऑटो, टाटा मैजिक जैसी छोटी गाड़ियां तत्काल पार हो रही हैं. पुलिया के किनारे शेष बचे भाग में भी दरार आ चुका है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार कर रहे हैं. क्षेत्र के लोगों ने शीघ्र ध्वस्त पुलिया की मरम्मत और तत्काल बगल से डायवर्सन बनाने की मांग की है.

बांका (कटोरिया): जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-भितिया मुख्य सड़क मार्ग पर छाताकुरूम गांव के पास स्थित जर्जर पुलिया का आधा से अधिक हिस्सा ध्वस्त हो गया. इसके साथ ही इस मार्ग पर ट्रक, हाईवा, लोड ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जर्जर पुलिया
जर्जर पुलिया

लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

कटोरिया-भितिया मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित पुलिया का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया था. यह लगभग साढे़ इक्कीस किलोमीटर लंबा है. कटोरिया-टुघरो मार्ग पर छाताकुरूम के पास पुलिया ध्वस्त हो जाने से इस मार्ग पर स्थित छाताकुरुम, तीनडोभा, सुरंगी, बनियाकुरा, पंजरपट्टा, भेमिया, दरदा, मोथाबाड़ी, टुघरो आदि के गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ेः 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436

डायवर्सन बनाने की मांग

ध्वस्त पुलिया के किनारे से होकर काफी मुश्किल से ऑटो, टाटा मैजिक जैसी छोटी गाड़ियां तत्काल पार हो रही हैं. पुलिया के किनारे शेष बचे भाग में भी दरार आ चुका है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार कर रहे हैं. क्षेत्र के लोगों ने शीघ्र ध्वस्त पुलिया की मरम्मत और तत्काल बगल से डायवर्सन बनाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.