ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, हाट में जुट रही है भारी भीड़ - महाराणा में हाट

कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया गया है. बावजूद इसके बांका के लोग मानने को तैयार नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों के हाट में खरीदारी के लिए हजारों की भीड़ जुट रही है. जहां सोशल डिस्ट्रेसिंग का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है.

banka
banka
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 6:08 PM IST

बांकाः कोरोना वायरस के संक्रमण बचने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. सरकार की तरफ से जारी गाइड लाइन में कहा गया है कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. बावजूद इसके जिले में इसका पालन नहीं हो रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों के हाट में सोशल डिस्टेंसिंग को लोग खुली चुनौती दी जा रही है. लोगों की भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने दुकान खुलने का समय निर्धारित किया है. वहीं, हाट लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बावजूद बाराहाट के महाराणा में हाट लगाया गया है. जिसमें खरीदारी के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी है.

सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराना बना सिर दर्द

जिला प्रशासन लोगों को नियम का पालन कराने में अबतक फेल साबित हो रहा है. लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए हाट लगाने पर बैन लगया गया है. बावजूद इसके बाराहाट के महाराणा में हाट लगाया जा रहा है. जहां, खरीदारी के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. इतना ही नहीं यहां सब्जियों के दाम भी सातवें आसमान पर है.

banka
महाराणा में हाट में खरीदारी करते लोग

थानाध्यक्ष सख्ती से कराएं पालन
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी है. इसका पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. छोटे-बड़े मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन के लिए दुकानों के आगे मार्किंग की गई है. ताकि लोग दूरी बना कर खरीदारी कर सके. वहीं, वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. इसे सख्ती से पालन कराने को कहा गया है.

बांकाः कोरोना वायरस के संक्रमण बचने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. सरकार की तरफ से जारी गाइड लाइन में कहा गया है कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. बावजूद इसके जिले में इसका पालन नहीं हो रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों के हाट में सोशल डिस्टेंसिंग को लोग खुली चुनौती दी जा रही है. लोगों की भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने दुकान खुलने का समय निर्धारित किया है. वहीं, हाट लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बावजूद बाराहाट के महाराणा में हाट लगाया गया है. जिसमें खरीदारी के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी है.

सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराना बना सिर दर्द

जिला प्रशासन लोगों को नियम का पालन कराने में अबतक फेल साबित हो रहा है. लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए हाट लगाने पर बैन लगया गया है. बावजूद इसके बाराहाट के महाराणा में हाट लगाया जा रहा है. जहां, खरीदारी के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. इतना ही नहीं यहां सब्जियों के दाम भी सातवें आसमान पर है.

banka
महाराणा में हाट में खरीदारी करते लोग

थानाध्यक्ष सख्ती से कराएं पालन
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी है. इसका पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. छोटे-बड़े मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन के लिए दुकानों के आगे मार्किंग की गई है. ताकि लोग दूरी बना कर खरीदारी कर सके. वहीं, वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. इसे सख्ती से पालन कराने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.