बांका: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. दरअसल जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़हरा पावर ग्रिड के पास भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम पिकअप वैन और बाइक की टक्कर हो गयी थी. जिसमें बाइक सवार दीपक कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 'ब्लैक फंगस' ने बढ़ायी चिंता, संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के होम आइसोलेशन का दूसरा दिन
मुआवजे की मांग
आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को कृष्णाडीह के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची बाराहाट थाना की पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और सड़क से जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें- पटना: बिहटा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बाइक दुर्घटना में हुई थी मौत
बाराहाट थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने मामले की जानकारी स्थानीय बीडीओ शशि भूषण साहू को दी. बीडीओ शशि भूषण साहू ने बताया कि युवक की जहां मौत हुई है वो बाराहाट थाना क्षेत्र में पड़ता है. लेकिन जाम बांका थाना क्षेत्र में हुई है और युवक बांका थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. इस मामले को लेकर बांका बीडीओ से भी बात की गई है. बीडीओ से आपदा के तहत मुआवजा दिलाने का आग्रह किया गया है. बांका वीडियो के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया और उसके बाद आवाजाही शुरू हुई.