बांका: जिले में कोरोना टीकाकरण का अभियान जोर पकड़ने लगा लगा है. अब जिले के तमाम पेंशनधारियों को भी कोरोना का टीका लगाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है.
यह भी पढ़ें- बांका: विधायक रामनारायण मंडल ने एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इसके तहत जिले के 1 लाख 45 हजार 272 पेंशनधारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से पत्र मिलने के बाद डीएम सुहर्ष भगत ने स्वास्थ्य महकमा को टीकाकरण अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है.
रोस्टर तैयार कर कराएं टीकाकरण
डीएम सुहर्ष भगत ने कहा "स्वास्थ्य विभाग को विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर प्रखंड से लेकर पंचायत वार रोस्टर तैयार करते हुए टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है. सीएस से लेकर जिला कार्यक्रम प्रबंधक को इससे अवगत करा दिया गया है. लाभार्थियों के टीकाकरण की जवाबदेही दोनों अधिकारियों की होगी. लाभार्थियों के बैठने के लिए कुर्सी, पीने का पानी, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था कराने को कहा गया है."
"टीकाकरण अभियान की मॉनिटरिंग जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर की जाएगी. इसके लिए सभी बीडीओ को अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र से समन्वय स्थापित कर जरूरत के हिसाब से कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया है. सभी बीडीओ अपने देखरेख में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक और स्थानीय जनप्रतिनिधि से समन्वय स्थापित कर प्रखंडवार व पंचायतवार रोस्टर तैयार कर प्रत्येक पंचायत में 30 लाभुकों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे."- सुहर्ष भगत, डीएम, बांका