ETV Bharat / state

बांकाः तीन दिनों में 469 नए कोरोना संक्रमित, 13 की मौत - 469 पाए गये कोरोना संक्रमित

बांका में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के खतरे के प्रति आगाह कर रहा है. लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं हो रहा है.

अस्पताल
अस्पताल
author img

By

Published : May 3, 2021, 2:13 PM IST

बांकाः जिले में कोरोना का दूसरा स्ट्रेन जारी है. लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले तीन दिनों की बात की जाए तो जिले में 469 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि 13 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. अब तो रोजाना सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1450 के पार कर गई है. 620 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीता है. जबकि 832 एक्टिव केस वर्तमान में है.

कोरोना से संक्रमितों की मौत
कोरोना संक्रमण के हालात पर गौर की जाए तो पिछले तीन दिनों में शुक्रवार को 233 पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें बेलहर में दो और अमरपुर में एक लोग शामिल है. शनिवार को 176 और रविवार को 60 पॉजिटिव मरीज मिले. पिछले दो दिनों में ही 10 लोगों की मौत हो गई. जिले में कोरोना को लेकर हालात बदतर होते जा रहे हैं. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं बाजार और हाट में लोगों को भीड़ उमड़ रही है.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन मसान के बाद जागा प्रशासन, धावा दल का गठन, श्मशान घाटों पर कैमरा लगाने की तैयारी

कोरोना के खतरे के प्रति आगाह
स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के खतरे के प्रति आगाह कर रहा है. लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं हो रहा है. शनिवार को ही चार बजे के दुकान बंद कराने केवलडीह पहुंचे सीओ सुजीत कुमार का लोगों ने विरोध कर दिया. मजबूरन सीओ को वहां से हटना पड़ा. कोरोना गाइड लाइन के पालन कराने के नाम पर जिला प्रशासन एक-दो दुकानदारों पर ही कार्रवाई की गयी.

बांकाः जिले में कोरोना का दूसरा स्ट्रेन जारी है. लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले तीन दिनों की बात की जाए तो जिले में 469 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि 13 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. अब तो रोजाना सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1450 के पार कर गई है. 620 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीता है. जबकि 832 एक्टिव केस वर्तमान में है.

कोरोना से संक्रमितों की मौत
कोरोना संक्रमण के हालात पर गौर की जाए तो पिछले तीन दिनों में शुक्रवार को 233 पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें बेलहर में दो और अमरपुर में एक लोग शामिल है. शनिवार को 176 और रविवार को 60 पॉजिटिव मरीज मिले. पिछले दो दिनों में ही 10 लोगों की मौत हो गई. जिले में कोरोना को लेकर हालात बदतर होते जा रहे हैं. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं बाजार और हाट में लोगों को भीड़ उमड़ रही है.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन मसान के बाद जागा प्रशासन, धावा दल का गठन, श्मशान घाटों पर कैमरा लगाने की तैयारी

कोरोना के खतरे के प्रति आगाह
स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के खतरे के प्रति आगाह कर रहा है. लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं हो रहा है. शनिवार को ही चार बजे के दुकान बंद कराने केवलडीह पहुंचे सीओ सुजीत कुमार का लोगों ने विरोध कर दिया. मजबूरन सीओ को वहां से हटना पड़ा. कोरोना गाइड लाइन के पालन कराने के नाम पर जिला प्रशासन एक-दो दुकानदारों पर ही कार्रवाई की गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.