बांका: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) के पहले चरण की मतगणना जारी है. बांका के पीबीएस कॉलेज में मतगणना (First Phase counting) का दौर देर रात तक जारी रहा. जिसमें 20 में से 14 पंचायत की मतगणना का कार्य देर रात संपन्न हुआ. इसके अलावा तीन जिला परिषद सीट का भी परिणाम घोषित किया गया. धोरैया प्रखंड में पहले चरण के पंचायत चुनाव में परिवर्तन की बयार दिखी. इस बार मतदाताओं ने पुराने प्रतिनिधियों काे अधिकांश जगहाें पर नकार दिया और नए लोगों को प्रतिनिधित्व का मौका दिया है.
ये भी पढ़ें- न ठीक से चल पाते... न कुछ बोल पाते... फिर जनता ने चुन लिया अपना प्रतिनिधि
बता दें कि नये चेहरे में मकैता बबुरा पंचायत से बीबी तमन्ना प्रवीण, काठबनगांव-वीरबलपुर से निर्जला देवी, ताहिरपुर गाैरा से बीबी हाजरा खातून, महिला विशनपुर से शरहद प्रवीण, सिज्झत बलियास से ग्यास खां, सैनचक से रेखा देवी, खड़ाैधा जाेठा से निभा देवी, लाैगांय से ब्रह्मदेव सिंह, चंदाडीह से अभय सिंह, कुर्मा से दीनबंधु को मतदाताओं ने मौका दिया है. वहीं पुराने चेहरे में बटसार पंचायत के रजनीश कुमार, करहरिया से माे. जहांगीर, जयपुर के नगमा तरन्नुम, गचिया बसबिट्टा से अमरेंद्र कुमार ने बाजी मारी है.
गौरतलब है कि धोरैया प्रखंड में 24 सितंबर को चुनाव संपन्न हुआ था. रविवार को शुरू हुई मतगणना में 20 पंचायतों में से 14 और 3 जिला परिषद का परिणाम घोषित किया गया. जिला परिषद उत्तरी क्षेत्र से एक बार फिर से रफीक आलम ने जीत हासिल की है. वहीं पंचायत समिति का पद छोड़कर इस बार जिला परिषद मध्य क्षेत्र से चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे बलजीत सिंह और दक्षिणी सीट से सोनी सिंह ने जीत दर्ज की.
ये भी पढें- 27 सितंबर को रहेगा भारत बंद, जानिए क्या है फार्म लॉ, जिस पर सरकार और किसान आमने-सामने
धोरैया प्रखंड के 14 पंचायत का रिजल्ट आ गया है जबकि अन्य पंचायतों की गिनती जारी है. अभी तक हुई गिनती में मकैता बबुरा पंचायत से मुखिया पद पर तमन्ना प्रवीण, करहरिया से माे. जहांगीर, ताहिरपुर-गौरा से बीबी हाजरा खातुन, महिला विशनपुर से फरहत प्रवीण, काठबनगांव-वीरबलपुर से निर्जला देवी, बटसार से रजनीश कुमार, गचिया बसबिट्टा से अमरेन्द्र कुमार, सिझत बलियास से गयास खां, सैनचक से रेखा देवी, खडौंधा जोठा से निभा देवी, लौंगांय से बह्मदेव सिंह, चंदाडीह से अभय सिंह, कुर्मा पंचायत से दिनबंधु मुखिया पद पर विजयी हुए हैं.
बिहार में 18 सालों बाद 2001 में पंचायत चुनाव कराया गया. जिसमें तब से लेकर अब तक धोरैया के उत्तरी जिला परिषद सीट से एक ही परिवार रफीक आलम व उनकी पत्नी बीबी हाजरा खातून का रहा, जो इस बार भी कायम है. कभी पति ने चुनाव जीता तो कभी पत्नी जिला परिषद सदस्य चुनी गयी. 2001 से 2006 तक रफीक आलम, 2006 से 2016 तक उनकी पत्नी हाजरा खातून, 2016 और 2021 में फिर से रफीक आलम ने जीत दर्ज की है.