ETV Bharat / state

बांका: पैक्स चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म, अंतिम दिन 82 लोगों ने भरा पर्चा - कटोरिया प्रखंड

बांका जिले के कटोरिया प्रखंड की 8 पैक्सों में चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर 23 और कार्यकारिणी सदस्य पद पर 59 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

Banka
कटोरिया में पैक्स चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:57 PM IST

बांका(कटोरिया): पैक्स निर्वाचन में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मंगलवार को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों व उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही. नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर 23 और कार्यकारिणी सदस्य पद पर 59 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

8 पैक्स अध्यक्ष पद पर 26 नामांकन
अध्यक्ष पद पर नामांकन का पर्चा भरने वालों में घोरमारा पैक्स से शकुंतला देवी, सोनेलाल नाग, उपेंद्र कुमार सोनी, अनीश कुमार साह व राजकिशोर साह. कटोरिया पैक्स से जयकिशोर गुप्ता, अमित कुमार, राजेश कुमार सिंह और वीरेंद्र प्रसाद सिंह. बड़वासनी पैक्स से अशोक प्रसाद यादव, पंचा कुमारी और चंदन कुमार सिंह. मनिया पैक्स से इंद्रदेव यादव, नागेश्वर यादव, भोपाल यादव और बलराम प्रसाद यादव. कठौन पैक्स से नरेश राउत और सुरेंद्र यादव. मोथाबाड़ी पैक्स से दिलीप कुमार यादव व माधव कुमार यादव. जयपुर पैक्स से सिकंदर शर्मा, शोभा देवी और लालू कुमार शर्मा शामिल हैं.

भोरसार में एकमात्र नामांकन
भोरसार-भेलवा पैक्स से अध्यक्ष पद पर एकमात्र अभ्यर्थी सह निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव ने सोमवार को पर्चा भरा था, जो निर्विरोध निर्वाचित हुए. गत 1 फरवरी सोमवार को अध्यक्ष पद पर 3 और कार्यकारिणी सदस्य पद पर 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

यह भी पढ़े: पैक्स चुनाव: अंतिम दिन नामांकन के लिए उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़, घोड़े पर सवार होकर आए विजय

घोरमारा में सर्वाधिक नामांकन
घोरमारा पैक्स से अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 6 नामांकन पत्र भरे गए हैं. नामांकन प्रक्रिया के दौरान अब अध्यक्ष पद पर अभ्यर्थियों की कुल संख्या 26 व कार्यकारिणी सदस्य पद पर पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 76 हो चुकी है.

15 को डाले जाएंगे वोट
प्रखंड के की 8 पैक्स में अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए आगामी 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना भी शुरू हो जाएगी. प्रखंड के सभी 8 पैक्सों के लिए नामांकन-पत्रों की संवीक्षा का कार्य 3 और 4 फरवरी को होगा. जबकि, 6 फरवरी को अभ्यर्थी नामांकन वापसी ले सकते हैं. नाम वापसी की समय समाप्ति के बाद चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा.

बांका(कटोरिया): पैक्स निर्वाचन में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मंगलवार को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों व उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही. नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर 23 और कार्यकारिणी सदस्य पद पर 59 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

8 पैक्स अध्यक्ष पद पर 26 नामांकन
अध्यक्ष पद पर नामांकन का पर्चा भरने वालों में घोरमारा पैक्स से शकुंतला देवी, सोनेलाल नाग, उपेंद्र कुमार सोनी, अनीश कुमार साह व राजकिशोर साह. कटोरिया पैक्स से जयकिशोर गुप्ता, अमित कुमार, राजेश कुमार सिंह और वीरेंद्र प्रसाद सिंह. बड़वासनी पैक्स से अशोक प्रसाद यादव, पंचा कुमारी और चंदन कुमार सिंह. मनिया पैक्स से इंद्रदेव यादव, नागेश्वर यादव, भोपाल यादव और बलराम प्रसाद यादव. कठौन पैक्स से नरेश राउत और सुरेंद्र यादव. मोथाबाड़ी पैक्स से दिलीप कुमार यादव व माधव कुमार यादव. जयपुर पैक्स से सिकंदर शर्मा, शोभा देवी और लालू कुमार शर्मा शामिल हैं.

भोरसार में एकमात्र नामांकन
भोरसार-भेलवा पैक्स से अध्यक्ष पद पर एकमात्र अभ्यर्थी सह निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव ने सोमवार को पर्चा भरा था, जो निर्विरोध निर्वाचित हुए. गत 1 फरवरी सोमवार को अध्यक्ष पद पर 3 और कार्यकारिणी सदस्य पद पर 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

यह भी पढ़े: पैक्स चुनाव: अंतिम दिन नामांकन के लिए उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़, घोड़े पर सवार होकर आए विजय

घोरमारा में सर्वाधिक नामांकन
घोरमारा पैक्स से अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 6 नामांकन पत्र भरे गए हैं. नामांकन प्रक्रिया के दौरान अब अध्यक्ष पद पर अभ्यर्थियों की कुल संख्या 26 व कार्यकारिणी सदस्य पद पर पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 76 हो चुकी है.

15 को डाले जाएंगे वोट
प्रखंड के की 8 पैक्स में अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए आगामी 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना भी शुरू हो जाएगी. प्रखंड के सभी 8 पैक्सों के लिए नामांकन-पत्रों की संवीक्षा का कार्य 3 और 4 फरवरी को होगा. जबकि, 6 फरवरी को अभ्यर्थी नामांकन वापसी ले सकते हैं. नाम वापसी की समय समाप्ति के बाद चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.