बांका: जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के लीला वरण गांव के समीप एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इस हादसे में एक कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. कार में बैठे 9 लोगों में से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
पेड़ से टकराई कार
भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम मंदार परिभ्रमण कर एक परिवार वापस बांका रैनिया अपने घर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान कार में बैठे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. इन घायलों में शामिल संतोष रविदास के मुताबिक वह पत्नी, ससुर, साली और बहनोई के साथ छठ पर्व की समाप्ति के बाद मंदार घूमने गए हुए थे. इस दौरान लौटने के क्रम में लीला वरण गांव के समीप सामने से आ रहे एक वाहन से बचने के प्रयास में उनकी कार सीधे पेड़ से जा टकराई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए.
कार चालक मौके से फरार
इस घटना में घायलों की पहचान संतोष रविदास (उम्र 45), जुलू रविदास (उम्र 50 साल), सास सुशीला रविदास (उम्र 62), ससुर मदन रविदास (उम्र 60), साली जमुना रविदास (उम्र 35), बेटा स्मिथ रविदास (उम्र 14), बंटी रविदास (उम्र 12), बहनोई का बेटा विश्वजीत रविदास (उम्र 17), आकाश रविदास ( उम्र 13), पत्नी सुमित्रा रविदास (उम्र 35) के रूप में की गई है. इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: 'लव जिहाद BJP की सोची समझी रणनीति, कांग्रेस सरकार को मुद्दों से भटकने नहीं देगी'
शिक्षिका की मौत
इस हादसे में संतोष की पत्नी सुमित्रा रविदास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुमित्रा बुरी तरीके से कार में फंसी हुई थी, जिन्हें स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. मृतका सुमित्रा रविदास शंकरपुर के एक ही सरकारी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी.
परिजनों के बीच मचा कोहराम
इस घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने पुलिस बलों के साथ मिलकर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट ले जाया गया, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद मृतक परिजनों के घर कोहराम मच गया है.