ETV Bharat / state

बांका में 24 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - बांका में विदेशी शराब बरामद

पंजवारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने विक्रमपुर मोड़ के पास से 24 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

विदेशी शराब बरामद
विदेशी शराब बरामद
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 12:32 PM IST

बांका: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी जोरों पर हो रही है. शराबबंदी के पांच वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस पर अंकुश लगा पाना अभी भी चुनौती ही है. रोजाना शराब की खेप पकड़ी जा रही है. इसके बाद भी शराब तस्करी का यह खेल जारी है. ताजा मामला पंजवारा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने विक्रमपुर मोड़ के पास से 24 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Banka
पंजवारा थाना

ये भी पढ़ें- बांका: ऑटो के ‘तहखाने’ से 175 बोतल शराब जब्त

24 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के गोड्डा जिले से शराब की खेप पंजवारा लाई जा रही है. एएसआई आशुतोष कुमार और मनोज सिंह को विक्रमपुर मोड़ के पास तैनात किया गया.

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पुलिस बलों के सहयोग से एक बाइक को जांच के लिए रोका. उसके पास से 375 एमएल का 24 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके बाद बाइक सवार को जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.

झारखंड के गोड्डा जिले का रहने वाला है तस्कर
थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान गोड्डा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर निवासी शंकर यादव के रूप में हुई है. तस्करी में प्रयुक्त बाइक और बरामद शराब को पुलिस ने जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

बांका: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी जोरों पर हो रही है. शराबबंदी के पांच वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस पर अंकुश लगा पाना अभी भी चुनौती ही है. रोजाना शराब की खेप पकड़ी जा रही है. इसके बाद भी शराब तस्करी का यह खेल जारी है. ताजा मामला पंजवारा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने विक्रमपुर मोड़ के पास से 24 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Banka
पंजवारा थाना

ये भी पढ़ें- बांका: ऑटो के ‘तहखाने’ से 175 बोतल शराब जब्त

24 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के गोड्डा जिले से शराब की खेप पंजवारा लाई जा रही है. एएसआई आशुतोष कुमार और मनोज सिंह को विक्रमपुर मोड़ के पास तैनात किया गया.

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पुलिस बलों के सहयोग से एक बाइक को जांच के लिए रोका. उसके पास से 375 एमएल का 24 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके बाद बाइक सवार को जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.

झारखंड के गोड्डा जिले का रहने वाला है तस्कर
थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान गोड्डा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर निवासी शंकर यादव के रूप में हुई है. तस्करी में प्रयुक्त बाइक और बरामद शराब को पुलिस ने जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.