ETV Bharat / state

16 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बांका मे उत्पाद विभाग की टीम ने ऑटो में बने गुप्त तहखाने में छिपाकर लाई जा रही 16 पेटी शराब को जब्त किया. वहीं, इस दौरान मौके से एक तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जबकि दूसरा उत्पाद विभाग को चकमा देकर फरार हो गया.

बांका
बांका
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 5:32 AM IST

बांका: जिले में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बौंसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार के समीप सलैया से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उत्पाद विभाग ने 16 कार्टन शराब बरामद किया. इस दौरान मौके से एक शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दूसरा उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक शराब तस्कर ऑटो के छत पर बने गुप्त तहखाने में शराब की कार्टन को छिपाकर धनबाद से भागलपुर लेकर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: कैमूर में दो लोगों की शराब पीने से मौत की आशंका, आधिकारिक पुष्टि नहीं

16 कार्टन शराब बरामद
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर बौंसी के रास्ते शराब तस्करी कर धनबाद से भागलपुर ले जा रहा है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर श्याम बाजार के सलैया के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान ही एक ऑटो में गुप्त तहखाने में छिपाकर लाई जा रही 16 कार्टन शराब बरामद की गई. साथ ही एक तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया शराब माफिया अजीत सिंह

एक तस्कर गिरफ्तार
इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि एक तस्कर को 16 कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरा फरार हो गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के झरिया स्थित फुलारीबाग का संतोष कुमार के रूप में हुई है. जबकि फरार तस्कर की पहचान धनबाद के ही धनसार निवासी सूरज के रूप में हुई है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

बांका: जिले में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बौंसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार के समीप सलैया से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उत्पाद विभाग ने 16 कार्टन शराब बरामद किया. इस दौरान मौके से एक शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दूसरा उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक शराब तस्कर ऑटो के छत पर बने गुप्त तहखाने में शराब की कार्टन को छिपाकर धनबाद से भागलपुर लेकर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: कैमूर में दो लोगों की शराब पीने से मौत की आशंका, आधिकारिक पुष्टि नहीं

16 कार्टन शराब बरामद
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर बौंसी के रास्ते शराब तस्करी कर धनबाद से भागलपुर ले जा रहा है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर श्याम बाजार के सलैया के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान ही एक ऑटो में गुप्त तहखाने में छिपाकर लाई जा रही 16 कार्टन शराब बरामद की गई. साथ ही एक तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया शराब माफिया अजीत सिंह

एक तस्कर गिरफ्तार
इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि एक तस्कर को 16 कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरा फरार हो गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के झरिया स्थित फुलारीबाग का संतोष कुमार के रूप में हुई है. जबकि फरार तस्कर की पहचान धनबाद के ही धनसार निवासी सूरज के रूप में हुई है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.