बांका: बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में वाहनों की जांच काफी सघनता से की जा रही है. इसी क्रम में जिले के फुल्लीडुमर थाना के गेट के पास बनाए गए चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान बाइक सवार सीएसपी संचालक से एक लाख 20 हजार रुपये जब्त किये गये.
चेक पोस्ट पर जांच
सीएसपी संचालक मनोज कुमार ने बताया कि वह गोड़ा गांव का रहने वाला है. फुल्लीडुमर बाजार स्थित यूको बैंक से एक लाख 20 हजार निकासी कर बाइक से अपने घर गोड़ा जा रहा था. इसी दौरान फुल्लीडुमर थाना के गेट पर बने चेक पोस्ट पर पुलिस ने जांच के लिए रोक लिया.
वाहन चेकिंग अभियान
जांच कर रहे पुलिस को बताया भी कि सीएससी केंद्र के ग्राहकों के लिए वह राशि निकालकर जा रहा है. लेकिन पुलिस ने थाना ले जाकर राशि जब्त कर लिया और कोषागार में साक्ष्य प्रस्तुत कर तलाशी ले जाने की बात कही. फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
पैसे को किया गया जब्त
फुल्लीडुमर थाना गेट के पास चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार के डिक्की से पुलिस ने एक लाख 20 हजार रुपये जब्त किया है. जब्त पैसे से संबंधित संतुष्टिजनक कागज नहीं दिए जाने पर पैसे को जब्त करा दिया गया है. जब्त की गई राशि को बांका कोषागार में जमा करने भेज दिया है.