बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो, बाइक और साइकिल के बीच हुई भीषण टक्कर में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी. जबकि इस भीषण सड़क हादसे में पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अमरपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- चांद पर एक एकड़ जमीन के मालिक बने दरभंगा के इफ्तेखार रहमानी
भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, पांच घायल
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात अमरपुर थाना क्षेत्र के रेफरल अस्पताल के समीप स्कॉर्पियो, बाइक और साइकिल के बीच में जबरदस्त टक्कर हुई. टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल और बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस भीषण टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत युवक की पहचान गोविंदपुर गांव निवासी अवधेश सिंह के रूप में हुई है. जबकि पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
अमरपुर की ओर जा रही थी स्कॉर्पियो
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पवई से अमरपुर की ओर आ रही थी. वहीं बाइक सवार अवधेश अमरपुर से पवई की ओर जा रहा था. जो पांच युवक घायल हुए हैं, उसमें सचिन कुमार, शंभु पोद्दार, राहुल कुमार सहित अन्य शामिल हैं. सभी अमरपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. अमरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिसमें सचिन कुमार, शम्भू पोद्दार, राहुल कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं.
घायलों की स्थिति बेहद नाजुक
अमरपुर रेफरल अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक अशोक कुमार ने बताया कि पांच युवक को हादसे के बाद गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया. सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. चिकित्सक के मुताबिक सभी घायल युवक की स्थिति बेहद गंभीर है. इधर घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे. स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ के बाद स्कॉर्पियो और बाइक को जब्त करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है.