बांका: जिले में वज्रपात से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को वज्रपात से एक युवक की जान चली गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने बौंसी रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतक की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के बागडुम्बा गांव के निवासी राम प्रसाद दास के 40 वर्षीय पुत्र बबलू दास के रूप में हुई है.
खेत में कर रहा था काम
मिली जानकारी के अनुसार युवक धान की रोपाई करवाने के लिए अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. वहीं, वज्रपात की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया. एम्बुलेंस की मदद से उसे बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. आरके सिंह ने मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल में चल रहा इलाज
इस घटना में घायल 50 वर्षीय कलावती देवी भी कुछ ही दूरी पर खेत में काम कर रही थी और वज्रपात की चपेट में आकर मूर्छित हो गई. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर हैं.
मुआवजा देने का आश्वासन
घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया ने गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. वहीं सीओ गोपीनाथ मंडल ने बताया कि सरकार की तरफ से मिलने वाली 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि जल्द ही परिजनों को दी जाएगी. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.