ETV Bharat / state

बांका: वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत, एक महिला घायल

बांका में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक महिला घायल हो गई. फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

banka
वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:34 PM IST

बांका: जिले में वज्रपात से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को वज्रपात से एक युवक की जान चली गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने बौंसी रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतक की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के बागडुम्बा गांव के निवासी राम प्रसाद दास के 40 वर्षीय पुत्र बबलू दास के रूप में हुई है.

खेत में कर रहा था काम
मिली जानकारी के अनुसार युवक धान की रोपाई करवाने के लिए अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. वहीं, वज्रपात की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया. एम्बुलेंस की मदद से उसे बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. आरके सिंह ने मृत घोषित कर दिया.

banka
वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत

अस्पताल में चल रहा इलाज
इस घटना में घायल 50 वर्षीय कलावती देवी भी कुछ ही दूरी पर खेत में काम कर रही थी और वज्रपात की चपेट में आकर मूर्छित हो गई. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर हैं.

मुआवजा देने का आश्वासन
घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया ने गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. वहीं सीओ गोपीनाथ मंडल ने बताया कि सरकार की तरफ से मिलने वाली 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि जल्द ही परिजनों को दी जाएगी. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

बांका: जिले में वज्रपात से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को वज्रपात से एक युवक की जान चली गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने बौंसी रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतक की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के बागडुम्बा गांव के निवासी राम प्रसाद दास के 40 वर्षीय पुत्र बबलू दास के रूप में हुई है.

खेत में कर रहा था काम
मिली जानकारी के अनुसार युवक धान की रोपाई करवाने के लिए अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. वहीं, वज्रपात की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया. एम्बुलेंस की मदद से उसे बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. आरके सिंह ने मृत घोषित कर दिया.

banka
वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत

अस्पताल में चल रहा इलाज
इस घटना में घायल 50 वर्षीय कलावती देवी भी कुछ ही दूरी पर खेत में काम कर रही थी और वज्रपात की चपेट में आकर मूर्छित हो गई. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर हैं.

मुआवजा देने का आश्वासन
घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया ने गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. वहीं सीओ गोपीनाथ मंडल ने बताया कि सरकार की तरफ से मिलने वाली 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि जल्द ही परिजनों को दी जाएगी. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.