बांकाः जिले में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत गलगला गांव की है. घायल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के गोयड़ा निवासी मंटू यादव के रूप में हुई है.
बम बनाने का काम
घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. मृतक मंटू यादव के साथ बम बनाने में संलिप्त घायल मुकेश यादव ने बताया कि मंटू यादव बम बनाने का काम करता था. इसके बारे में उसे जानकारी नहीं थी. घायल ने बताया कि मंटू यादव अपने किसी रिश्तेदार से बात करके उसके साथ गलगला पहुंचा और आनन-फानन में बम बनने लगा.
बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर
मुकेश यादव ने बताया कि मंटू बम क्यों बना रहा था, उसने इसकी जानकारी नहीं दी. उसने बनाया कि दो बम बनाने के बाद विस्फोट हो गया. जिसमें मंटू की मौके पर ही मौत हो गई. घायल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है.
घायल से की जा रही पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि बम किसलिए बना रहा था और कहां घटना को अंजाम देने वाला था. साथ ही दोनों के अपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है.