बांका: जिले के भागलपुर -दुमका मुख्य मार्ग पर श्याम बाजार के समीप बाइक और गैस टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं छात्र के पिता गंभीर रूप से जख्मी है. घटना मंगलवार की है.
पढ़ें- Purnea Road Accident: ऑटो और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, 9 लोग बुरी तरह घायल
बांका में दर्दनाक हादसा: जख्मी बाइक चालक झारखण्ड निवासी हराघवेंद्र कापरी ने बताया कि "अपने पुत्र को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित हो गई. बाइक, गैस गाड़ी से टकरा गयी, जिससे गैस टैंकर भी पलट गया. उसी दौरान मेरे बेटे की मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर आसपास क ग्रामीणों ने जख्मी को रेफरल अस्पताल बौंसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया."
घटना के बाद लगा जाम: ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सूचना दी. बौंसी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. बाइक दुर्घटना के समय लगभग एक घंटे भर के लिए सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बौंसी थाना की पुलिस ने जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त पड़े गैस के टैंकर को सड़क से हटवाया. जिसके बाद आवागमन सुचारु रूप से चालू हुआ.
बुझ गया घर का इकलौता चिराग: इस घटना की जानकारी मृतक के परिजन को मिलते ही कोहराम मच गया, सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पहचान गोड्डा जिला के डुमरिया गांव निवासी राघवेंद्र कापरी उर्फ भूसी के पुत्र 16 वर्षीय विक्रम कुमार के रूप में हुई है. इस दुर्घटना में पिता राघवेंद्र कापरी भी गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका मायागंज भागलपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. छात्र अपने घर का एक ही भाई था जो इंटर में पढ़ता था और उसकी एक बहन सुप्रिया कुमारी विकलांग हैं.
बौंसी थाना अध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि "सड़क दुर्घटना में एक 16 वर्षीय विक्रम कुमार की मौत हुई है. पिता का इलाज भागलपुर मायागंज हो रहा है. शव पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. पिता राघवेंद्र कापरी आसनसोल रेलवे में काम करते हैं."