बांका: बिहार के बांका में दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत (Old Man Dies Due To Wall Collapse) हो गई. घटना रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत धौनी-बामदेव पंचायत के मड़नी गांव की है. जहां बीती रात्रि तेज आंधी तूफान और गरज के साथ हुई मूसलाधार बारिश के कारण एक मिट्टी का घर गिर गया. जिसमें दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मड़नी गांव निवासी 62 वर्षीय राम विलास शर्मा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-कैमूर: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
आंधी-पानी की वजह से गिरी दीवार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात रामविलास शर्मा अपने घर में सोए हुए थे, इसी बीच देर रात आई आंधी और मूसलाधार बारिश के कारण मिट्टी के घर का दीवार गिर गई. जिसमें दबने से उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद रजौन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे बांका सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. बुजुर्ग की लाश पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया.
मुखिया ने दिया सहायता का आश्वासन: शव पहुंचने के बाद धौनी-बामदेव पंचायत की मुखिया अनुपम कुमारी ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और आपदा राहत कोष से मिलने वाली सहायता दिलाने का आश्वासन दिलाया. इधर, रजौन सीओ मुहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि बुजुर्ग की मौत की सूचना मिली है. थाना को सूचना देने के बाद राजस्व पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा, राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार को भेजकर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP