ETV Bharat / state

बांका में पुरानी बस स्टैंड को किया गया सील, फल दुकानों को भी कराया जा रहा बंद

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 5:01 PM IST

बांका जिले में डीएम के निर्देश के बाद संक्रमित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर सील किया जा रहा है. अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस जवानों की भी तैनाती की जा रही है. जिले में अब कुल 68 कंटोनमेंट जोन हो गए हैं. जिसको लेकर निकटवर्ती क्षेत्रों में एंबुलेंस और चिकित्सा कर्मियों को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

Banka
Banka

बांका: जिले में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने 68 कंटेनमेंट जोन बनाया है. जिले में 30 कंटेनमेंट जोन पहले से संचालित हैं. 38 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में बदलते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए सूची समर्पित कर दी गई है.

कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 68
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है. शहर की पुरानी बस स्टैंड कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा था. सीओ सुजीत कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कंटेनमेंट जोन को अपनी मौजूदगी में सील कराया. पुरानी बस स्टैंड के समीप मोहल्ले को सील कर दिया गया है. अब लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रहेगा. मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का काम भी कराया जाएगा. साथ ही मेडिकल की टीम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी. ताकि संदिग्धों की पहचान हो सके. अब जिले में कुल 68 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं.

देखें रिपोर्ट

फल दुकानों को भी कराया गया बंद
सीओ सुजीत कुमार ने बताया कि कई फल दुकानदार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. डीएम के निर्देश पर शहर के शिवाजी चौक के समीप सभी फल दुकानों को बंद करा दिया गया है. दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगले 15 दिनों तक अपनी दुकानों को बंद रखें. ताकि रोजाना जो संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उसका चेन टूट सके. दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर दुकानदारी करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से बाजार में सैनिटाइजेशन का काम कराने का आग्रह भी किया गया है.

फल दुकानों को बंद कराते पुलिसकर्मी
फल दुकानों को बंद कराते पुलिसकर्मी

कंटेनमेंट जोन में अधिकारी और पुलिस बल रहेंगे तैनात
सिविल सर्जन डॉ सुधीर मेहता ने बताया कि घोषित कंटेनमेंट जोन में प्रवेश और निकासी दोनों प्रतिबंधित रहेगी. सभी कंटेनमेंट जोन में अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. एंबुलेंस सहित सभी चिकित्सा व्यवस्था को लेकर निकटवर्ती अस्पताल को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों का लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में उपचार किया जा रहा है.

बांका: जिले में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने 68 कंटेनमेंट जोन बनाया है. जिले में 30 कंटेनमेंट जोन पहले से संचालित हैं. 38 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में बदलते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए सूची समर्पित कर दी गई है.

कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 68
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है. शहर की पुरानी बस स्टैंड कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा था. सीओ सुजीत कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कंटेनमेंट जोन को अपनी मौजूदगी में सील कराया. पुरानी बस स्टैंड के समीप मोहल्ले को सील कर दिया गया है. अब लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रहेगा. मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का काम भी कराया जाएगा. साथ ही मेडिकल की टीम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी. ताकि संदिग्धों की पहचान हो सके. अब जिले में कुल 68 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं.

देखें रिपोर्ट

फल दुकानों को भी कराया गया बंद
सीओ सुजीत कुमार ने बताया कि कई फल दुकानदार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. डीएम के निर्देश पर शहर के शिवाजी चौक के समीप सभी फल दुकानों को बंद करा दिया गया है. दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगले 15 दिनों तक अपनी दुकानों को बंद रखें. ताकि रोजाना जो संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उसका चेन टूट सके. दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर दुकानदारी करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से बाजार में सैनिटाइजेशन का काम कराने का आग्रह भी किया गया है.

फल दुकानों को बंद कराते पुलिसकर्मी
फल दुकानों को बंद कराते पुलिसकर्मी

कंटेनमेंट जोन में अधिकारी और पुलिस बल रहेंगे तैनात
सिविल सर्जन डॉ सुधीर मेहता ने बताया कि घोषित कंटेनमेंट जोन में प्रवेश और निकासी दोनों प्रतिबंधित रहेगी. सभी कंटेनमेंट जोन में अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. एंबुलेंस सहित सभी चिकित्सा व्यवस्था को लेकर निकटवर्ती अस्पताल को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों का लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.