ETV Bharat / state

ग्रामीण हाट में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, भीड़ के आगे सीओ भी दिखे बेबस - जिला प्रशासन

बांका के अमरपुर नगर पंचायत में लगने वाले हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. इसको लेकर सीओ सुनील कुमार साह ने बताया कि हाट मालिक को कड़ी फटकार लगाई गई है. आगे अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हाट में नहीं हुआ तो हाट को पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा.

ग्रामीण हाट
ग्रामीण हाट
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 9:50 PM IST

बांका: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन को लगातार मशक्कत करनी पड़ रही है. जिला प्रशासन शहरी क्षेत्र में सख्ती से लॉकडाउन का पालन भी करवा रही है. बावजूद इसके जिला अंतर्गत अमरपुर नगर पंचायत सहित जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट में हजारों की भीड़ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही हैं.

banka
सोशल डिस्टेनसिंग की उड़ी धज्जियां

सीओ के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
जिस वक्त अमरपुर नगर पंचायत में हाट लगा और खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी उस दौरान अमरपुर के सीओ वहीं पर मौजूद थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में सीओ भी असहाय हो गए. लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन की ओर से तय समय पर सब्जी और किराने की दुकान खोलने का निर्देश दिया गया है. लेकिन दुकानदार खुलेआम अधिकारियों के द्वारा दिये गये आदेशों का अवहेलना करते हुए अपनी मर्जी से दुकान खोल रहे हैं. इन दुकानदारों से हाट ठेकेदार मनमानी पैसे वसुल कर मालामाल हो रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पाना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है.

banka
बांका के हाट में लगी भीड़

सोशल डिस्टेनसिंग का पालन नहीं होने पर हाट होगा बंद
सीओ सुनील कुमार साह ने बताया कि हाट परिसर में तीन फीट की दूरी पर निशान बनाते हुए दुकानदारों को दुकान लगाने का निर्देश दिया था. लेकिन कुछ दुकानदार निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. हाट परिसर के ठेकेदार उमेशचंद्र साह को हिदायत दी गई है कि सभी दुकानों को तीन फीट की दूरी पर लगवाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ, तो अमरपुर में लगने वाले हाट को पूर्णतः बंद करा दिया जाएगा और दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

बांका: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन को लगातार मशक्कत करनी पड़ रही है. जिला प्रशासन शहरी क्षेत्र में सख्ती से लॉकडाउन का पालन भी करवा रही है. बावजूद इसके जिला अंतर्गत अमरपुर नगर पंचायत सहित जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट में हजारों की भीड़ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही हैं.

banka
सोशल डिस्टेनसिंग की उड़ी धज्जियां

सीओ के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
जिस वक्त अमरपुर नगर पंचायत में हाट लगा और खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी उस दौरान अमरपुर के सीओ वहीं पर मौजूद थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में सीओ भी असहाय हो गए. लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन की ओर से तय समय पर सब्जी और किराने की दुकान खोलने का निर्देश दिया गया है. लेकिन दुकानदार खुलेआम अधिकारियों के द्वारा दिये गये आदेशों का अवहेलना करते हुए अपनी मर्जी से दुकान खोल रहे हैं. इन दुकानदारों से हाट ठेकेदार मनमानी पैसे वसुल कर मालामाल हो रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पाना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है.

banka
बांका के हाट में लगी भीड़

सोशल डिस्टेनसिंग का पालन नहीं होने पर हाट होगा बंद
सीओ सुनील कुमार साह ने बताया कि हाट परिसर में तीन फीट की दूरी पर निशान बनाते हुए दुकानदारों को दुकान लगाने का निर्देश दिया था. लेकिन कुछ दुकानदार निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. हाट परिसर के ठेकेदार उमेशचंद्र साह को हिदायत दी गई है कि सभी दुकानों को तीन फीट की दूरी पर लगवाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ, तो अमरपुर में लगने वाले हाट को पूर्णतः बंद करा दिया जाएगा और दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.