बांका: बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड की प्रमुख रूबी कुमारी के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. प्रमुख के खिलाफ 13 पंचायत समिति के सदस्यों ने हस्ताक्षर कर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित को आवेदन दिया है. 12 जनवरी को पंचायत समिति की बैठक बुलायी गयी है. अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद जिले का राजनीतिक माहौल गरमा गया है.
सदस्यों ने लगाये ये आरोपः आवेदन में समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि प्रमुख द्वारा समय पर बैठक नहीं बुलाया जाता है. प्रमुख द्वारा मान सामान नहीं देने का भी आरोप समिति के सदस्यों ने लगाया है. साथ ही कहा है कि पंचायत समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय को जिला परिषद की बैठक में सही ढंग से नहीं उठाया जाता है, जिस कारण बहुमत से निर्णय का कोई औचित्य नहीं रह जाता है. प्रमुख पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया.
दोनों पक्षों के पास 13-13 सदस्य होने की बातः पंचायत समितियां ने आरोप लगाया कि उनके सुझाव एवं सलाह पर ध्यान नहीं दिया जाता है. पुस्तिका से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों और से अभी 13-13 पंचायत समिति को अपने पाला में रखा गया है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच अभी बराबरी का टक्कर चल रहा है. बताते चलें कि प्रखंड प्रमुख के दो वर्षीय कार्यकाल से असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों द्वारा विभिन्न आरोप के माध्यम से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है.
"प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. जिसको देखते हुए 12 जनवरी को पंचायत समिति की बैठक बुलाई गई है."- राजकुमार पंडित, बीडीओ
पंचायत समिति सदस्यों का मोबाइल ऑफ: शुक्रवार को रजौन प्रखंड के कई पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. जिसके बाद से सभी पंचायत समिति सदस्यों का मोबाइल ऑफ हो गया है. बताया जा रहा है सभी सदस्य टूर पर निकल चुके हैं. राजनीति के जानकारों की मानें तो जो राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं उससे चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः डेहरी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव, लगाये प्रताड़ना के आरोप
इसे भी पढ़ेंः नवादा में प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, समन्वय नहीं बैठने का आरोप