ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित जिप सदस्य को विजय जुलूस निकालना पड़ गया महंगा, पति-पत्नी समेत 4 गिरफ्तार - Newly elected Zilla Parishad member arrested

बिहार के बांका में प्रशासन की पाबंदी के बावजूद जुलूस निकालना नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य को महंगा पड़ गया. पुलिस ने मामले में जिला परिषद सदस्य सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर

Banka news
Banka news
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 6:56 PM IST

बांका: पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर बांका सदर प्रखंड में मतगणना का दौर जारी है. इस दौरान जीते हुए प्रत्याशियों को जुलूस (Victory Procession In Banka) निकालने पर प्रशासन के द्वारा पाबंदी लगाई गई है. बावजूद इसके जीते हुए प्रत्याशी जुलूस निकालने से बाज नहीं आ रहे हैं. बांका उत्तरी के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य मोना मिश्रा ने जीत की खुशी में अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद महुआंव पंचायत में ब्रजमोहन सिंह ने लहराया जीत का परचम, बने मुखिया

टाउन थाना पुलिस ने जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर नवनिर्वाचित जिला परिषद मोना मिश्रा को उनके चार समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वाहन भी जब्त कर ली गई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

टाउन थाना अध्यक्ष शंभू नाथ यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान जुलूस निकालने पर पूर्णतया पाबंदी है. इसके बावजूद कुछ जीते हुए प्रत्याशी जुलूस निकालने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में बांका उत्तरी के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य मोना मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही जिला परिषद सदस्य के पति रवि मिश्रा के अलावा चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान जिला परिषद सदस्य का वाहन भी जब्त किया गया. इसके अलावा जुलूस में शामिल तीन अन्य वाहन को भी जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: भागलपुर में मतगणना जारी, कुछ ने जीती बाजी.. तो कईयों के चेहरे पर उदासी

टाउन थानाध्यक्ष शंभू नाथ यादव ने बताया कि वर्तमान जिला परिषद सदस्य मोना मिश्रा पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन सहित धारा 144 का उल्लंघन का आरोप है. साथ ही अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी गई है. दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जुलूस में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- सहरसा डीएम कर रहे हैं मतगणना की निगरानी, प्रत्याशियों के भाग्य का होने लगा फैसला

बांका: पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर बांका सदर प्रखंड में मतगणना का दौर जारी है. इस दौरान जीते हुए प्रत्याशियों को जुलूस (Victory Procession In Banka) निकालने पर प्रशासन के द्वारा पाबंदी लगाई गई है. बावजूद इसके जीते हुए प्रत्याशी जुलूस निकालने से बाज नहीं आ रहे हैं. बांका उत्तरी के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य मोना मिश्रा ने जीत की खुशी में अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद महुआंव पंचायत में ब्रजमोहन सिंह ने लहराया जीत का परचम, बने मुखिया

टाउन थाना पुलिस ने जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर नवनिर्वाचित जिला परिषद मोना मिश्रा को उनके चार समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वाहन भी जब्त कर ली गई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

टाउन थाना अध्यक्ष शंभू नाथ यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान जुलूस निकालने पर पूर्णतया पाबंदी है. इसके बावजूद कुछ जीते हुए प्रत्याशी जुलूस निकालने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में बांका उत्तरी के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य मोना मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही जिला परिषद सदस्य के पति रवि मिश्रा के अलावा चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान जिला परिषद सदस्य का वाहन भी जब्त किया गया. इसके अलावा जुलूस में शामिल तीन अन्य वाहन को भी जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: भागलपुर में मतगणना जारी, कुछ ने जीती बाजी.. तो कईयों के चेहरे पर उदासी

टाउन थानाध्यक्ष शंभू नाथ यादव ने बताया कि वर्तमान जिला परिषद सदस्य मोना मिश्रा पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन सहित धारा 144 का उल्लंघन का आरोप है. साथ ही अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी गई है. दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जुलूस में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- सहरसा डीएम कर रहे हैं मतगणना की निगरानी, प्रत्याशियों के भाग्य का होने लगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.