ETV Bharat / state

बांका:शराबबंदी के बावजूद नहीं थम रही तस्करी, चेक पोस्ट पर बरती जा रही लापरवाही - बिहार-झारखंड सीमा चेक पोस्ट

बिहार-झारखंड सीमा पर बने चेक पोस्ट पर जांच में बरती जा रही लापरवाही के चलते आए दिन शराब की बड़ी खेप बांका के रास्ते अन्य शहरों में पहुंचती है. चेक पोस्ट रहते हुए भी जिले की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम विभिन्न हिस्सों में रोजाना शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर रही है.

बांका
बांका
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 1:43 PM IST

बांका: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले में शराब की तस्करी को रोकने के लिए बिहार-झारखंड सीमा पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. वाहनों की जांच के लिए जवान भी तैनात किए गए हैं. लेकिन चेक पोस्ट पर जांच के अभाव में आसानी से झारखंड से बिहार की सड़कों पर फर्राटे से वाहन चल रही है. कमोबेश यही स्थिति बांका को झारखंड के गोड्डा से जोड़ने वाली पंजवारा चेक पोस्ट की है.

तीन शिफ्ट में तैनात रहते हैं जवान
पंजवारा चेक पोस्ट पर होमगार्ड के तैनात जवान शिवरंजन दास ने बताया कि वाहन चेकिंग को लेकर पांच जवान तैनात हैं और बारी-बारी से वाहनों की जांच करते हैं. इस चेक पोस्ट पर तीन शिफ्ट चलता है और चार-चार घंटे का एक शिफ्ट होता है. होमगार्ड जवान ने बताया कि चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच बेहतर तरीके से की जाती है. लेकिन जब होमगार्ड जवान से पूछा गया कि बगैर जांच किये ही वाहन बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं तो जवान ने कहा कि अभी शिफ्ट का बंटवारा हुआ है और वह ड्यूटी पर तैनात हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

चेक पोस्ट पर जांच में लापरवाही
बिहार-झारखंड सीमा पर बने चेक पोस्ट पर जांच में बरती जा रही लापरवाही के चलते आए दिन शराब की बड़ी खेप बांका के रास्ते अन्य शहरों में पहुंचती है. चेक पोस्ट रहते हुए भी जिले की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम विभिन्न हिस्सों में रोजाना शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार करती है. शराब तस्करी को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर तैनात जवानों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक के पास इसका कोई जवाब नहीं है और अब देखने वाली बात होगी कि अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं.

बांका: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले में शराब की तस्करी को रोकने के लिए बिहार-झारखंड सीमा पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. वाहनों की जांच के लिए जवान भी तैनात किए गए हैं. लेकिन चेक पोस्ट पर जांच के अभाव में आसानी से झारखंड से बिहार की सड़कों पर फर्राटे से वाहन चल रही है. कमोबेश यही स्थिति बांका को झारखंड के गोड्डा से जोड़ने वाली पंजवारा चेक पोस्ट की है.

तीन शिफ्ट में तैनात रहते हैं जवान
पंजवारा चेक पोस्ट पर होमगार्ड के तैनात जवान शिवरंजन दास ने बताया कि वाहन चेकिंग को लेकर पांच जवान तैनात हैं और बारी-बारी से वाहनों की जांच करते हैं. इस चेक पोस्ट पर तीन शिफ्ट चलता है और चार-चार घंटे का एक शिफ्ट होता है. होमगार्ड जवान ने बताया कि चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच बेहतर तरीके से की जाती है. लेकिन जब होमगार्ड जवान से पूछा गया कि बगैर जांच किये ही वाहन बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं तो जवान ने कहा कि अभी शिफ्ट का बंटवारा हुआ है और वह ड्यूटी पर तैनात हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

चेक पोस्ट पर जांच में लापरवाही
बिहार-झारखंड सीमा पर बने चेक पोस्ट पर जांच में बरती जा रही लापरवाही के चलते आए दिन शराब की बड़ी खेप बांका के रास्ते अन्य शहरों में पहुंचती है. चेक पोस्ट रहते हुए भी जिले की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम विभिन्न हिस्सों में रोजाना शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार करती है. शराब तस्करी को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर तैनात जवानों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक के पास इसका कोई जवाब नहीं है और अब देखने वाली बात होगी कि अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.