बांकाः जिले में अपराधियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी आए दिन किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं. बुधवार को अपराधियों ने बड़वासनी पंचायत के उप मुखिया विनोद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.
गुरुवार को पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव उप मुखिया विनोद यादव के घर पहुंचकर परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. साथ ही घटना में शामिल अपराधियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की.
पूर्व सांसद ने अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की
मृतक उप मुखिया विनोद यादव के परिजनों ने पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया है.