बांका(बेलहर): जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक रामदेव यादव ने मंगलवार को फुल्लीडुमर प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना. विधायक पड़ाव चक, आमाटीकर, तेलिया मोड़, तेलिया, कुराबा, सुराहा सहित अन्य गांव पहुंचकर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए.
इस दौरान आमाटीकर के ग्रामीणों ने विद्यालय की स्वीकृति दिलाने की मांग की. साथ ही विद्युत सेवा बहाल करने और अनुदानित दर पर मिलने वाली बीज बाजार से महंगा होने की समस्या का निदान दिलाने की मांग की. वहीं विधायक ने तेलिया के कैथा बहियार में स्टेट बोरिंग की अनुशंसा कर तत्काल का समाधान करने का निर्देश विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया.
स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुए विधायक
बेलहर विधायक ने बताया कि गांवों का दौरा कर लोगों की समस्या से वो रूबरू हो रहे है. उन्होंने कहा कि समस्यायों से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों से बात की जा रही है. बेलहर विधानसभा में विकास कार्य को तेज करने के लिए अधिकारियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. क्षेत्र में विकास के लिए लगातार आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. बेलहर और फुल्लीडुमर के सभी टोलों को पक्की सड़क से जोड़ने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. दर्जनों सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दिलाने के साथ-साथ डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है.
सभी टोलों को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा
विधायक रामदेव यादव ने बताया कि बेलहर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में यहां की जनता ने 25 हजार से अधिक मतों से उन्हें विजयी बनाया था. क्षेत्र की जनता का भरोसा कायम है. सभी संप्रदाय के लोगों से प्यार मिला है. फुल्लीडुमर के लोगों ने भी सहयोग किया है. विधायक ने आगे बताया कि फुल्लीडुमर प्रखंड के सभी टोलों को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा. विकास की तीव्र गति को बनाए रखने में लिए लगातार काम किया जा रहा है.