बांका: कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम शनिवार को अपने समर्थकों के साथ उदालखुट गांव पहुंची और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया. वहीं श्रम विभाग से मिलने वाली एक लाख की मुआवजा राशि दिलाने का भी भरोसा दिया. बता दें लॉकडाउन में महाराष्ट्र से पैदल और ट्रकों से घर लौटे सभी मजदूर भुखमरी की समस्या से जूझ रहे थे.
तीन मजदूर की मौत
30 अगस्त की शाम कटोरिया के उदालखुट गांव से 18 मजदूरों का दल सवारी वाहन से महाराष्ट्र के लिए निकला. लेकिन एक सितंबर की सुबह करीब 4 बजे मध्य प्रदेश के सिवनी जिला अंतर्गत जबलपुर नागपुर राष्ट्रीय मार्ग अलोनिया टोल प्लाजा पर खड़ी कंटेनर में पीछे से वाहन घुस गई. जिसमें तीनों मजदूर की मौत हो गई थी. शव गांव पहुंचने पर कोहराम की स्थिति मच गई.
परिजन में कोहराम
परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था. विधायक सीमा स्वीटी हेम्ब्रम के साथ प्रखंड प्रधान महासचिव भूदेव यादव, राजद नेता वीरेंद्र कुमार यादव, सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे. विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार की ओर से प्रवासी मजदूरों को काम देने की बात कही गई थी. लेकिन काम नहीं मिलने के कारण ही यह लोग वापस जा रहे थे.
'तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री '
इसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई. विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार में दोबारा लूट का शासन लाना चाहते हैं. लेकिन यहां की जनता पूरी तरह सजग है और उन्हें पहचान चुकी है. इसलिए इस बार उनका पत्ता साफ होने वाला है और तेजस्वी यादव ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.