ETV Bharat / state

बांका : MLA स्वीटी सीमा हेंब्रम ने 7 करोड़ की लागत से बनने वाली 6 सड़कों का किया शिलान्यास - Katoria MLA Sweety Seema Hembrom

कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड़ की लागत से बनने वाली 6 सड़कों का शिलान्यास किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी गांव को मुख्य सड़क से जोड़ना मेरा पहला लक्ष्य है.

MLA sweetie Seema Hembram laid the foundation stone for 6 roads in Banka
MLA sweetie Seema Hembram laid the foundation stone for 6 roads in Banka
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 10:13 PM IST

बांका: जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम अपने क्षेत्र के विकास में लगातार अग्रसर दिख रही हैं. कटोरिया प्रखंड के कई ग्रामीण इलाकों में उन्होंने 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 6 सड़कों का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा.

सड़कों के शिलान्यास के मौके पर स्वीटी सीमा हेंब्रम ने कहा कि आज जो कुछ भी हूं, जनता की वजह से हूं. जनता की सेवा करने का अवसर मुझे मिला है. इसके लिए मैं खुद को बड़ा ही सौभाग्यशाली मानती हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि कटोरिया विधानसभा जैसे पिछड़े इलाके को आगे बढ़ाने के लिए मैं निरंतर प्रयास करती रहूंगी.

'सभी गांव को मेन रोड से जोड़ना लक्ष्य'

बता दें कि विधायक ने नकटी गांव में जमदाहा से कनचपरा, कटोरिया बांका मेन रोड के तुलसी वरण से कामदेव डीह गांव तक, कटोरिया बलियामहारा मेन रोड से डुमरिया हिंडोलाबरन और जाखा मोड़ गांव तक जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी गांव को मेन रोड से जोड़ना मेरा पहला लक्ष्य है. इस मौके पर आरजेडी जिला महासचिव वीरेंद्र कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष मीरा अख्तर अली, भूदेव यादव और टुनटुन यादव सहित काफी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

बांका: जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम अपने क्षेत्र के विकास में लगातार अग्रसर दिख रही हैं. कटोरिया प्रखंड के कई ग्रामीण इलाकों में उन्होंने 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 6 सड़कों का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा.

सड़कों के शिलान्यास के मौके पर स्वीटी सीमा हेंब्रम ने कहा कि आज जो कुछ भी हूं, जनता की वजह से हूं. जनता की सेवा करने का अवसर मुझे मिला है. इसके लिए मैं खुद को बड़ा ही सौभाग्यशाली मानती हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि कटोरिया विधानसभा जैसे पिछड़े इलाके को आगे बढ़ाने के लिए मैं निरंतर प्रयास करती रहूंगी.

'सभी गांव को मेन रोड से जोड़ना लक्ष्य'

बता दें कि विधायक ने नकटी गांव में जमदाहा से कनचपरा, कटोरिया बांका मेन रोड के तुलसी वरण से कामदेव डीह गांव तक, कटोरिया बलियामहारा मेन रोड से डुमरिया हिंडोलाबरन और जाखा मोड़ गांव तक जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी गांव को मेन रोड से जोड़ना मेरा पहला लक्ष्य है. इस मौके पर आरजेडी जिला महासचिव वीरेंद्र कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष मीरा अख्तर अली, भूदेव यादव और टुनटुन यादव सहित काफी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.