बांका (चांदन, फुल्लीडुमर): मंगलवार को बेलहर विधायक रामदेव यादव ने चांदन प्रखंड के उत्तरी बारने पंचायत के मथुरा, बगरा, बिराजपुर, धाबा, दोमहान, केराजोर सहित दर्जन भर गांवों में जाकर लोगों से उनकी समस्या को सुना. इस दौरान उन्होंने समस्या के समाधान की व्यवस्था करने का भरोसा दिया.
मास्क पहनने की सलाह
रामदेव यादव ने बुधवार को फुल्लीडुमर के एक दर्जन से अधिक गांव का दौरा कर ग्रामीणों और अपने कार्यकर्ताओं से भी समस्या की जानकारी ली. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष भी उपस्थित रहे. जिन्हें विधायक ने कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही बाहर निकलने पर मास्क लगाने की सलाह दी.
सरकार के कार्यों की आलोचना
विधायक ने अपने जनसम्पर्क में आम जनता से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब लोग अपनी जान बचाने और रोजगार पाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं सरकार जनता से वोट पाने के लिए चुनावी तैयारी कर रही है. सरकार की गलत नीति के कारण आज जनता त्राहिमाम है. इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.