ETV Bharat / state

बांका में पेट्रोल पंप संचालक से 2.5 लाख नकद और बाइक की लूट - miscreants robbed petrol pump operator

बांका में लूट (Loot in Banka) का एक मामला सामने आया है. जहां एक पेट्रोल पंप संचालक से दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने हथियार दिखाकर 2.5 लाख रुपये लूट लिए. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत की है. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में पेट्रोल पंप संचालक से लूट
बांका में पेट्रोल पंप संचालक से लूट
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 8:40 PM IST

बांका: बिहार के बांका में अपराध (Crime in Banka) के मामले बढ़ गए हैं. एक बार फिर बदमाशों ने यहां लूट की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला जिले के शंभूगंज प्रखंड का है. जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक से हथियार की नोख पर 2.5 लाख रुपये और मोटरसाइकिल लूटकर फरार (miscreants robbed petrol pump operator) हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में लूटा गया ट्रेलर नालंदा से बरामद, ट्रक में लगे GPS से लगा लोकेशन का पता

लूट में बिना नंबर की बाइक का इस्तेमाल: जानकारी के मुताबिक शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी पुष्पेन्द्र कुमार सिंह पिता कैलाश प्रसाद सिंह पेट्रोल पंप का संचालन करते है. उनका पेट्रोल पंप मुंगेर जिले के बरियारपुर बाजार में है. ऐसे में रविवार को वह अपने बाइक से गांव लौट रहे थे. बाइक की डिक्की में 2.5 लाख नकद रखा था. जैसे ही वे शंभूगंज के नहर मोड़ रोड के पास पहुंचे, पीछे से बिना नंबर प्लेट की अपाची बाइक ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया. बाइक पर तीन लोग सवार थे. उनसे से एक ने उनकी बाइक की चाबी छीन ली. जब उन्होंने इसका विरोध की किया तो बदमाशों ने हथियार दिखाकर पिटाई कर दी. इसके बाद पैसे, मोबाइल और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए.

अभी तक खाली हाथ पुलिस: शंभूगंज थाना (Shambhuganj Police Station) जाकर पीड़ित ने मामले की शिकायत की है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को उनका सुराग नहीं लगा है. पीड़ित के अनुसार वह अपने गांव चैती दुर्गापूजा के मेले में शामिल होने के लिए आ रहा था. रविवार का दिन होने के कारण बैंक बंद था, इसलिए पैसे जमा नहीं करा पाया. वहीं पुलिस का मानना है कि लूट का सूत्रधार कोई ना कोई मुंगेर के बरियारपुर से ही होगा. जिसके पास ये जानकारी होगी की पुष्पेन्द्र कुमार सिंह के पास पैसा है. बिना सूचना के अपराधी घटना को अंजाम नही दे सकते है.

इधर, जिले में लूट की घटनाओं की बढ़ोतरी होने के कारण पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है. बता दें कि पिछले वर्ष दिसंम्बर माह में भी शंभूगंज बाजार स्थित को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में दिनदहाड़े ही हथियार से लैस अपराधियों ने बैंक में धावा बोलकर 18 लाख 41 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे. आज तक इस घटना का खुलासा नहीं कर पाया है.

यह भी पढ़ें: 90 के दशक की याद हुई ताजा.. सुपौल में दिनदहाड़े बस में फायरिंग कर यात्रियों से लूट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बांका: बिहार के बांका में अपराध (Crime in Banka) के मामले बढ़ गए हैं. एक बार फिर बदमाशों ने यहां लूट की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला जिले के शंभूगंज प्रखंड का है. जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक से हथियार की नोख पर 2.5 लाख रुपये और मोटरसाइकिल लूटकर फरार (miscreants robbed petrol pump operator) हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में लूटा गया ट्रेलर नालंदा से बरामद, ट्रक में लगे GPS से लगा लोकेशन का पता

लूट में बिना नंबर की बाइक का इस्तेमाल: जानकारी के मुताबिक शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी पुष्पेन्द्र कुमार सिंह पिता कैलाश प्रसाद सिंह पेट्रोल पंप का संचालन करते है. उनका पेट्रोल पंप मुंगेर जिले के बरियारपुर बाजार में है. ऐसे में रविवार को वह अपने बाइक से गांव लौट रहे थे. बाइक की डिक्की में 2.5 लाख नकद रखा था. जैसे ही वे शंभूगंज के नहर मोड़ रोड के पास पहुंचे, पीछे से बिना नंबर प्लेट की अपाची बाइक ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया. बाइक पर तीन लोग सवार थे. उनसे से एक ने उनकी बाइक की चाबी छीन ली. जब उन्होंने इसका विरोध की किया तो बदमाशों ने हथियार दिखाकर पिटाई कर दी. इसके बाद पैसे, मोबाइल और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए.

अभी तक खाली हाथ पुलिस: शंभूगंज थाना (Shambhuganj Police Station) जाकर पीड़ित ने मामले की शिकायत की है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को उनका सुराग नहीं लगा है. पीड़ित के अनुसार वह अपने गांव चैती दुर्गापूजा के मेले में शामिल होने के लिए आ रहा था. रविवार का दिन होने के कारण बैंक बंद था, इसलिए पैसे जमा नहीं करा पाया. वहीं पुलिस का मानना है कि लूट का सूत्रधार कोई ना कोई मुंगेर के बरियारपुर से ही होगा. जिसके पास ये जानकारी होगी की पुष्पेन्द्र कुमार सिंह के पास पैसा है. बिना सूचना के अपराधी घटना को अंजाम नही दे सकते है.

इधर, जिले में लूट की घटनाओं की बढ़ोतरी होने के कारण पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है. बता दें कि पिछले वर्ष दिसंम्बर माह में भी शंभूगंज बाजार स्थित को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में दिनदहाड़े ही हथियार से लैस अपराधियों ने बैंक में धावा बोलकर 18 लाख 41 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे. आज तक इस घटना का खुलासा नहीं कर पाया है.

यह भी पढ़ें: 90 के दशक की याद हुई ताजा.. सुपौल में दिनदहाड़े बस में फायरिंग कर यात्रियों से लूट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.