ETV Bharat / state

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने डीएम सुहर्ष भगत के साथ की समीक्षा बैठक - बांका

बांका जिले में 35 हजार नये गरीब परिवार का नया राशनकार्ड बन गया है. जिसे इसी महीने से बाटा जाएगा. यहां के 12 हजार चार सौ लोग जो प्रदेश में फंसे है उसके खाते में भी राशि भेज दिया गया है।

बांका
बांका
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 7:04 PM IST

बांका : राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने शनिवार शाम को सर्किट हाउस में डीएम सुहास भगत के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की. वहीं, उन्होंने डीएम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

35 हजार लोगों का बना नया राशन कार्ड
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि जिले में 35 हजार गरीब परिवार का नया राशन कार्ड बना दिया गया है, जिसे इसी महीने से राशन मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार लगी हुई है. वहीं ,उन्होंने कहा कि आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए भी राज्य सरकार भी लगी हुई है. मंत्री ने कहा कि नए राशन कार्ड से लोगों को रसोई तक भोजन मिल सके इसका भरपूर प्रयास किया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार की ओर से भेजी गई राशि
डीएम ने बताया कि जिले में उज्जवला योजना का सिलेंडर की राशि 48 हजार लाभुक को भेज दी गई है. साथ ही जन-धन योजना में खुले एक लाख 60 हजार खाते में सरकार की ओर से भेजी गई है. दूसरी किस्त भी इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक भेज दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि इस जिले के 12 हजार 400 लोग प्रदेश में फंसे हुए हैं. ऐसे व्यक्ति के खाते में भी सरकार की ओर से राशि भेज दी गई है.

बांका : राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने शनिवार शाम को सर्किट हाउस में डीएम सुहास भगत के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की. वहीं, उन्होंने डीएम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

35 हजार लोगों का बना नया राशन कार्ड
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि जिले में 35 हजार गरीब परिवार का नया राशन कार्ड बना दिया गया है, जिसे इसी महीने से राशन मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार लगी हुई है. वहीं ,उन्होंने कहा कि आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए भी राज्य सरकार भी लगी हुई है. मंत्री ने कहा कि नए राशन कार्ड से लोगों को रसोई तक भोजन मिल सके इसका भरपूर प्रयास किया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार की ओर से भेजी गई राशि
डीएम ने बताया कि जिले में उज्जवला योजना का सिलेंडर की राशि 48 हजार लाभुक को भेज दी गई है. साथ ही जन-धन योजना में खुले एक लाख 60 हजार खाते में सरकार की ओर से भेजी गई है. दूसरी किस्त भी इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक भेज दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि इस जिले के 12 हजार 400 लोग प्रदेश में फंसे हुए हैं. ऐसे व्यक्ति के खाते में भी सरकार की ओर से राशि भेज दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.