ETV Bharat / state

आम बगीचे से 5 हजार CFT बालू जब्त, खनन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप - Mining Department seized 5 thousand CFT sand

अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) पर रोक लगाने के लिए बांका में खनन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आम बगीचे में छापेमारी कर 5 हजार सीएफटी बालू जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है.

http://10.10.50.75//bihar/13-September-2021/bh-banka-01-balu-jabt-bh10053_13092021223923_1309f_1631552963_989.jpg
http://10.10.50.75//bihar/13-September-2021/bh-banka-01-balu-jabt-bh10053_13092021223923_1309f_1631552963_989.jpg
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 11:03 PM IST

बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले में अवैध बालू कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा अवैध उत्खनन और परिवहन के साथ-साथ अवैध डंपिंग को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में 5 हजार सीएफटी (CFT) बालू जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: Banka News: झारखंड से लायी जा रही थी 35 लाख की शराब, उत्पाद विभाग ने ट्रक समेत तस्करों को यूं दबोचा

खनन पदाधिकारी संजय कुमार और खनन निरीक्षक अवधेश कुमार की अगुवाई में टीम ने बांका के रजौन थाना क्षेत्र के मंझौनी गांव स्थित एक आम के बगीचे में छापा मारा है. जहां से अवैध तरीके से डंप पांच हजार सीएफटी बालू को जब्त किया गया है.

हाइवा और जेसीबी की मदद से बालू का उठाव करा लिया गया है. जबकि खनन विभाग द्वारा इस अवैध रुप से डंप किए गए बालू के बारे में यह पता लगाया जा रहा है कि किन माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से बालू डंप किया गया था.

ये भी पढ़ें: दो महीने में ही जर्जर हो गई 1.33 करोड़ की लागत से बनी सड़क

खनन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पांच लोगों का नाम चिह्नित किया गया है, जबकि अन्य लोग भी इस अवैध कार्य में शामिल हैं. उनका भी पता लगाया जा रहा है. मंगलवार को रजौन थाना में चिह्नित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी.

संजय कुमार ने बताया कि जब्त पांच हजार सीएफटी अवैध बालू की कीमत दो लाख रूपए के आस-पास की आंकी जा रही है. खनन पदाधिकारी ने आगे बताया कि रजौन में छापेमारी कर अवैध बालू लदा एक हाइवा और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जिसका चालक भाग निकलने में सफल रहा.

वहीं, छापेमारी अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सरकार के निर्देश तहत सितंबर तक बालू के खनन पर पूर्ण पाबंदी है. इसके बावजूद अवैध तरीके से बालू का खनन जारी है. खनन निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर मझौनी आम बगीचा के पास डंप बालू और हाइवा और रजौन में हाइवा और ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. सभी को थाना परिसर में लगा दिया गया है.

बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले में अवैध बालू कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा अवैध उत्खनन और परिवहन के साथ-साथ अवैध डंपिंग को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में 5 हजार सीएफटी (CFT) बालू जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: Banka News: झारखंड से लायी जा रही थी 35 लाख की शराब, उत्पाद विभाग ने ट्रक समेत तस्करों को यूं दबोचा

खनन पदाधिकारी संजय कुमार और खनन निरीक्षक अवधेश कुमार की अगुवाई में टीम ने बांका के रजौन थाना क्षेत्र के मंझौनी गांव स्थित एक आम के बगीचे में छापा मारा है. जहां से अवैध तरीके से डंप पांच हजार सीएफटी बालू को जब्त किया गया है.

हाइवा और जेसीबी की मदद से बालू का उठाव करा लिया गया है. जबकि खनन विभाग द्वारा इस अवैध रुप से डंप किए गए बालू के बारे में यह पता लगाया जा रहा है कि किन माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से बालू डंप किया गया था.

ये भी पढ़ें: दो महीने में ही जर्जर हो गई 1.33 करोड़ की लागत से बनी सड़क

खनन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पांच लोगों का नाम चिह्नित किया गया है, जबकि अन्य लोग भी इस अवैध कार्य में शामिल हैं. उनका भी पता लगाया जा रहा है. मंगलवार को रजौन थाना में चिह्नित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी.

संजय कुमार ने बताया कि जब्त पांच हजार सीएफटी अवैध बालू की कीमत दो लाख रूपए के आस-पास की आंकी जा रही है. खनन पदाधिकारी ने आगे बताया कि रजौन में छापेमारी कर अवैध बालू लदा एक हाइवा और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जिसका चालक भाग निकलने में सफल रहा.

वहीं, छापेमारी अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सरकार के निर्देश तहत सितंबर तक बालू के खनन पर पूर्ण पाबंदी है. इसके बावजूद अवैध तरीके से बालू का खनन जारी है. खनन निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर मझौनी आम बगीचा के पास डंप बालू और हाइवा और रजौन में हाइवा और ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. सभी को थाना परिसर में लगा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.