ETV Bharat / state

बांका: क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था के खिलाफ प्रवासी मजदूरों ने सड़क जामकर किया हंगामा

author img

By

Published : May 24, 2020, 6:28 PM IST

जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर मजदूरों ने हंगामा किया. मजदूरों ने अमरपुर-भागलपुर सड़क को कई घंटे जाम कर हंगामा किया. वहीं, काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया.

बांका
बांका

बांका: जिले के अमरपुर प्रखंड के डुमरामा हाई स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. इन मजदूरों ने अमरपुर-भागलपुर सड़क को कई घंटों तक पूरी तरह जाम कर दिया. जिससे आने-जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों की दोनों तरफ लंबी लाइन लग गई. वहीं, लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर काफी घटिया किस्म का भोजन दिया जाता है. बिजली, पानी, नहाने का साबुन और कपड़ा कुछ भी उपलब्ध नहीं करवाया जाता है. इससे दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को सुविधा की जगह काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इन मजदूरों ने कहा कि इस सेंटर पर साफ-सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं है. काफी कष्ट झेलकर वो लोग यहां रह रहे हैं. प्रवासी मजदूर किसी भी हाल में यहां रहना नहीं चाहते हैं.

बांका
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर हंगामा करते प्रवासी मजदूर

काफी मशक्कत से हटाया गया जाम
सड़क जाम कर हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद समझाने पर स्थानीय पदाधिकारियों ने इस जाम को हटाया. जिससे आवागमन चालू हो सका. बता दें कि जिले भर में हरेक दिन ही इस प्रकार की घटनाएं हो रही है, लेकिन पदाधिकारी प्रवासियों को सुविधा देने के नाम पर कन्नी काट रहे हैं.

बांका: जिले के अमरपुर प्रखंड के डुमरामा हाई स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. इन मजदूरों ने अमरपुर-भागलपुर सड़क को कई घंटों तक पूरी तरह जाम कर दिया. जिससे आने-जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों की दोनों तरफ लंबी लाइन लग गई. वहीं, लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर काफी घटिया किस्म का भोजन दिया जाता है. बिजली, पानी, नहाने का साबुन और कपड़ा कुछ भी उपलब्ध नहीं करवाया जाता है. इससे दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को सुविधा की जगह काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इन मजदूरों ने कहा कि इस सेंटर पर साफ-सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं है. काफी कष्ट झेलकर वो लोग यहां रह रहे हैं. प्रवासी मजदूर किसी भी हाल में यहां रहना नहीं चाहते हैं.

बांका
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर हंगामा करते प्रवासी मजदूर

काफी मशक्कत से हटाया गया जाम
सड़क जाम कर हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद समझाने पर स्थानीय पदाधिकारियों ने इस जाम को हटाया. जिससे आवागमन चालू हो सका. बता दें कि जिले भर में हरेक दिन ही इस प्रकार की घटनाएं हो रही है, लेकिन पदाधिकारी प्रवासियों को सुविधा देने के नाम पर कन्नी काट रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.