बांका: जिले के अमरपुर प्रखंड के डुमरामा हाई स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. इन मजदूरों ने अमरपुर-भागलपुर सड़क को कई घंटों तक पूरी तरह जाम कर दिया. जिससे आने-जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों की दोनों तरफ लंबी लाइन लग गई. वहीं, लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर काफी घटिया किस्म का भोजन दिया जाता है. बिजली, पानी, नहाने का साबुन और कपड़ा कुछ भी उपलब्ध नहीं करवाया जाता है. इससे दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को सुविधा की जगह काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इन मजदूरों ने कहा कि इस सेंटर पर साफ-सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं है. काफी कष्ट झेलकर वो लोग यहां रह रहे हैं. प्रवासी मजदूर किसी भी हाल में यहां रहना नहीं चाहते हैं.
![बांका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ban-01-inamarpurmigrantscommotiononthebhagalpurroadcausedmanyhoursofjampeopleworriedbhc10081_24052020145954_2405f_1590312594_708.jpg)
काफी मशक्कत से हटाया गया जाम
सड़क जाम कर हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद समझाने पर स्थानीय पदाधिकारियों ने इस जाम को हटाया. जिससे आवागमन चालू हो सका. बता दें कि जिले भर में हरेक दिन ही इस प्रकार की घटनाएं हो रही है, लेकिन पदाधिकारी प्रवासियों को सुविधा देने के नाम पर कन्नी काट रहे हैं.